निषाद पार्टी ने दूसरी सूची की घोषित, सपा को झटका, पूर्व सांसद नागेंद्र अपना दल (एस) में शामिल
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

निषाद पार्टी ने दूसरी सूची की घोषित, सपा को झटका, पूर्व सांसद नागेंद्र अपना दल (एस) में शामिल

निषाद पार्टी ने दूसरी सूची की घोषित

निषाद पार्टी ने दूसरी सूची की घोषित, सपा को झटका, पूर्व सांसद नागेंद्र अपना दल (एस) में शामिल

सुल्तानपुर। विधानसभा चुनाव की लड़ाई में भाजपा के साथ गठबंधन में उतरी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इनमें सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक सुभाष पासी और 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़ने वाले पीयूष रंजन निषाद भी निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सुभाष पासी को सैदपुर, पीयूष रंजन को करछना, सरवन निषाद को चौरी चौरा, प्रशांत सिंह राहुल को हंडिया, अनिल कुमार त्रिपाठी को मेहदावल और राज प्रसाद उपाध्याय को सुल्तानपुर सदर से “राजबाबू” नामित किया। ने बनाया है। इससे पहले उन्होंने कालपी, कटेहरी, तमकुहीराज और अतरौलिया के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस तरह निषाद पार्टी से कुल दस उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।

बता दें कि 2017 में सुल्तानपुर सदर सीट से बीजेपी के सीताराम वर्मा चुने गए थे. इस बार उनके टिकट को लेकर अटकलों का बाजार काफी देर तक गर्म रहा। आखिरकार पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद पूरी नहीं हुई. निषाद पार्टी ने अखंडनगर के गांव रतनपुर निवासी राज प्रसाद उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने 2012 का चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था। 51,032 वोट पाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2017 के चुनावों में भी, बसपा ने फिर से चुनाव मैदान में उतारा। इस चुनाव में बीजेपी के सीताराम वर्मा हार गए थे. दूसरे नंबर पर रहे उपाध्याय को कुल 50,177 वोट मिले। सदर सीट से पूर्व विधायक अरुण वर्मा, कांग्रेस से अभिषेक सिंह राणा, बसपा के पूर्व मंत्री ओपी सिंह मैदान में हैं.