Nirankari Mahila Sant Samagam

निरंकारी महिला संत समागम: जिस घर में परिवार के सभी सदस्य मर्यादा में रहते हुए अपनी-अपनी जिम्मेवारियों को निभाते हैं वहां हर समय प्यार ही प्यार होता है

Nirankari Mahila Sant Samagam

Nirankari Mahila Sant Samagam

Nirankari Mahila Sant Samagam- निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से  जिस घर में परिवार के सभी सदस्य मर्यादा में रहते हुए अपनी-अपनी जिम्मेवारियों को निभाते हैं वहां हर समय प्यार ही प्यार होता है व स्वर्ग का नक्शा बना रहता है तथा ऐसे घर-परिवार में शारीरिक, मानसिक व आर्थिक अर्थात हर तरह के सुख बरसते हैं ये विचार बहन विजय प्रभा जी प्रचारिका  चण्डीगढ़ नेे निरंकारी महिला संत समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30 ए में व्यक्त किए । 

उन्होने ने आगे कहा कि जिस घर में नारी स्वयं अपने कर्तव्यों को निस्वार्थ भाव से निभाती है तथा अपने बच्चों को भी बचपन से ही उस मार्ग पर चलने की शिक्षा देती है ऐसे बच्चे बड़े होकर न केवल उंचाईयों को छूते हैं बल्कि अपने मां-बाप, भाई-बहन, समाज व देश का नाम रोशन करते हैं तथा सभी के लिए भी कल्याणकारी सिद्ध होते हैं पर यह तभी सम्भव है जब हम समय के सत्गुरू की शरण में जाकर निरंकार प्रभु की जानकारी प्राप्त कर लेते है।

इस अवसर पर बहन अनीला मलहो़त्रा जी ने स्थानीय संयोजक  श्री नवनीत पाठक जी की और से बहन विजय प्रभा जी प्रचारिका  चण्डीगढ, जोनल इंचार्ज चंडीगढ, मुखियों और आई हुए सारी साधसंगत का धन्यवाद किया ।