NIA Raids Multiple Places Against Gangsters Connection With Terror Gangs : देश में कई जगहों पर NIA की रेड: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के इन ठिकानों पर पहुंची हुई हैं टीमें, जानिए आखिर बात क्या है?

देश में कई जगहों पर NIA की रेड: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के इन ठिकानों पर पहुंची हुई हैं टीमें, जानिए आखिर बात क्या है?

NIA Raids Multiple Places Against Gangsters Connection With Terror Gangs

NIA Raids Multiple Places Against Gangsters Connection With Terror Gangs

NIA Raids Multiple Places Against Gangsters Connection With Terror Gangs : देश में सोमवार सुबह से कई जगहों पर National Investigation Agency (NIA) की रेड हो रही है| दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमें पहुंची हुई हैं और अपनी आगे की कार्रवाई कर रही हैं| इस दौरान मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था को बेहद कड़ा रखा गया है|

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टरों के आतंकी कनेक्शन की तलाश

मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा यह छापेमारी सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के बाद गैंगस्टरों के आतंकी कनेक्शन को लेकर हो रही है| NIA ने विभिन्न गैंगस्टरों के ठिकानों पर ही रेड की है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि गैंगस्टरों का कहीं आतंकी कनेक्शन तो नहीं?

दिल्ली के ताजपुर, हरियाणा के यमुनानगर और पंजाब के फरीदकोट में NIA का जबरदस्त एक्शन

जानकारी मिल रही है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अधिकतर टीमें दिल्ली के ताजपुर, हरियाणा के यमुनानगर और पंजाब के फरीदकोट में मौजूद हैं| एनआईए ने दिल्ली में ताजपुरिया के गैंग्सटरों, हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा और पंजाब के फरीदकोट में गैंगस्टर विनय देवड़ा के गैंग्सटरों के ठिकानों पर छापेमारी की है| वहीं, अन्य गैंगस्टर्स ग्रुप और गैंग्सटरों पर ऐसी ही कार्रवाई हो रही है|

29 मई को गैंग्सटर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

ध्यान रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए|

सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त शाम का समय था और वह अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे| इधर, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंग्सटर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ऐलान कर दिया था कि उसने ही सिद्धू की हत्या की है| लारेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है|

सिद्धू के आरोपी पकड़े जा चुके, दो ढेर हुए

बतादें कि, सिद्धू की हत्या करने वाले शूटर आरोपी पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं| वहीं, दो को तो पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया था|