Newborn Child Dies Due To Negligence Of Hospital Staff In Haryana

जला दो डिग्रियां, उतार फेको ये सफेद लिबास! हरियाणा में महिला दर्द से चीखती-चिल्लाती रही, कोख से आधा बाहर आया बच्चा, अस्पताल स्टाफ ठहाके लगाकर खाता रहा मिठाइयां

Newborn Child Dies Due To Negligence Of Hospital Staff In Haryana

Newborn Child Dies Due To Negligence Of Hospital Staff In Haryana

Newborn Child Dies Due To Negligence Of Hospital Staff In Haryana : माना कि किसी समय पर आप अपने प्रोफेशन के लिए काम नहीं करना चाहते लेकिन कम से कम मानवता के लिए तो करिये| या फिर मानवता को भी मरा ही समझें| दरअसल, हरियाणा से एक ऐसा मामला सामने आया है| जो कि यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि आजकल के लोग कैसे हो गए हैं? कितने क्रूर और स्वार्थी|

बतादें कि, पूरा मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले का है| जहां जगाधरी के सिविल अस्पताल में एक महिला बच्चे की डिलीवरी के लिए आई थी| लेकिन अस्पताल स्टाफ पर आरोप है कि मौके पर उपस्थित होते हुए भी किसी सदस्य ने महिला की ओर ध्यान नहीं दिया| महिला दर्द से तड़पती चीखती-चिल्लाती रही| जहां एक समय में आखिरकार बच्चे की डिलीवरी तो हो गई लेकिन बच्चा जन्म लेते ही मर गया|

अस्पताल स्टाफ ठहाके लगाकर खाता रहा मिठाइयां

पीड़ित महिला और उसके परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अस्पताल स्टाफ की निर्दयता के चलते ही अपने बच्चे को खो दिया| परिजनों ने बताया कि, जिस समय पीड़िता दर्द से कराह रही थी, बच्चा होने को था उस समय मौके पर मौजूद स्टाफ ने पीड़िता को कोई राहत देने का कष्ट नहीं उठाया| बल्कि स्टाफ एक कमरे में ठहाके लगाकर मिठाइयां खाने में मस्त था|

परिजनों का कहना है कि अस्पताल स्टाफ से बार-बार गुजारिश की गई कि पीड़िता की हालत बिगड़ती जा रही है| वह तड़प रही है, उसकी कोख से बच्चा आधा बाहर आ चुका है| उसे देख लो चल के| उसे मदद की जरुरत है कि लेकिन परिजन बताते हैं कि कोई भी नहीं आया|

जबतक पहुंचा स्टाफ, बच्ची की हो चुकी थी मौत

परिजन बताते हैं कि, लाख कहने पर जब पीड़िता के पास स्टाफ पहुंचा भी तबतक डिलीवरी हो चुकी थी और बच्चे की जान जा चुकी थी| परिजनों ने कहा कि जन्म के 1 घंटे तक बच्चे की सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल से कोई सहायता न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई| परिजनों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी यही कहते रहे कि बच्चा तो मरा हुआ पैदा हुआ था|

उल्टा धमकी दी गई

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने उनकी कोई मदद नहीं की, स्टाफ की वजह से उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया और ऊपर से स्टाफ ने उन्हें धमकी दी| परिजनों के मुताबिक, स्टाफ ने कहा कि अगर यहां पर शोर-शराबा किया और यहां पर शांति भंग की तो पुलिस को बुलवाकर खिलाफ केस दर्ज करवा देंगे| फिलहाल, पीड़ित पक्ष से इस बारे में एसपी यमुनानगर को लिखित में एक शिकायत दी गई है|

रिपोर्ट - राकेश भारतीय