New twist in actor Satish's death case
BREAKING
हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची हरियाणा में IAS-HCS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी; सरकार ने अतिरिक्त चार्ज सौंपा, जानिए किस अफसर को क्या? देखिए लिस्ट 'ईरान में तेहरान शहर तुरंत खाली करें सभी लोग'; अमेरिका ने बयान जारी कर दुनियाभर में मचाई खलबली, ट्रंप ने ईरान को दे डाली धमकी चलती बाइक पर कपल का जानलेवा इश्क; बीच सड़क युवक से लिपटकर पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53,500 का चालान

अभिनेता सतीश की मौत मामले में नया मोड़:अंडरवर्ल्ड से जुड़ रहा कनेक्शन !

Satish Kaushik

New twist in actor Satish's death case

सतीश कौशिक की मौत की गुत्थी अब उलझती जा रही है। और आए दिन इस मामले में बड़े खुलासे होते रहते हैं।और अब इस मामले को अंडरवर्ल्ड से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी ने शिकायत में सतीश कौशिक व विकास की एक तस्वीर साझा करने की बात कही है। महिला का आरोप है कि दुबई में हुई पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का बेटा था। 

फार्म हाउस के cctv में बड़ा खुलासा 

फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक को जब सीने में दर्द हुआ तो वह पहली मंजिल पर स्थित कमरे में थे। दर्द होने पर वह पहली मंजिल से नीचे उतरकर खुद की पोर्चे गाड़ी में बैठे थे। यह खुलासा फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद हुआ है। कपासहेड़ा थाना पुलिस ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं... हिमाचल कांग्रेस ने राज्यपाल की मार्फत राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अडानी मामले में जे.पी.सी गठन मांग की

जांच के लिए आठ सदस्यीय टीम का गठन 

 इसके अलावा मामले की जांच के लिए एक इंस्पेक्टर की देखरेख में आठ सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम ने रविवार को फार्म हाउस का दौरा किया था।सतीश कौशिक का होली की पार्टी में डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह हिंदी गाने पर डांस करते हैं। उन्होंने सफेद कुर्ता-पजामा पहना हुआ है। इस वीडियो में कुछ लोग डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता ने पार्टी में करीब 45 मिनट डांस किया। 

खबरें और भी हैं...  हरियाणा में खाटू श्याम के भक्तों की बस पलटी; बहादुरगढ़ में हुआ हादसा, राजस्थान से दर्शन कर लौट रहे थे, घायलों की संख्या बहुत ज्यादा

पुलिस अंडरवर्ल्ड को लेकर जांच कर रही है

विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी ने शिकायत में सतीश कौशिक व विकास की एक तस्वीर साझा करने की बात कही है। महिला का आरोप है कि दुबई में हुई पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का बेटा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सान्वी व विकास के बीच वैवाहिक विवाद चल रहा है। ऐसे में पुलिस बदले की भावना से भी जांच कर रही है।

New twist in actor Satish's death case