रिक्शा से स्कूल जा रहे बच्चों को SDM की कार ने मारी टक्कर, सड़क पर गिर पड़े बच्चे
Major Accident Occurred in Aligarh
Major Accident Occurred in Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के घंटाघर चौराहे पर एसडीएम की कार ने स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. एसडीएम की गाड़ी की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया और घटना में चार बच्चे चोटिल हो गए. घटना के दौरान SDM अंजलि गंगवार गाड़ी में सवार थी, लेकिन उन्होंने बच्चों का हाल तक नहीं जाना और गाड़ी में ही बैठी रहीं. इस दौरान घटना देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. ई-रिक्शा को खड़ा करा कर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
ई-रिक्शा चालक वसीम के अनुसार, वह बच्चों को लेकर अलीगढ़ पब्लिक स्कूल की ओर जा रहे थे. जब वह घंटाघर चौराहा पार कर रहा थे, तभी एसडीएम अंजलि गंगवार, जो की साथा चीनी मिल में GM है. उनकी तेज रफ्तार गाड़ी ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा सड़क पर ही पलट गया. इस दुर्घटना में 4 बच्चे चोटिल हुए हैं. चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
SDM ने नहीं ली घायल बच्चों की सुध
भीड़ ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए ई-रिक्शा को सीधा किया और घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. इस घटना में सबसे अधिक चर्चा और आक्रोश एसडीएम के व्यवहार को लेकर है. प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि हादसे के वक्त एसडीएम अंजलि गंगवार गाड़ी के अंदर ही मौजूद थीं, लेकिन टक्कर के बाद वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरीं और न ही घायल बच्चों की सुध ली.
बच्चों का इलाज जारी
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी देखी गई कि एक जिम्मेदार अधिकारी ने मानवीय आधार पर भी बच्चों की मदद करने की कोशिश नहीं की. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. ई-रिक्शा चालक वसीम ने स्पष्ट रूप से एसडीएम की गाड़ी पर लापरवाही से टक्कर मारने का आरोप लगाया है. अभी तक इस मामले में प्रशासन या संबंधित एसडीएम की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण या माफीनामा सामने नहीं आया है.