यूपी में स्कूलों के खुलने व बंद होने का नया समय हुआ तय, जारी आदेश के बाद ये है टाइमिंग
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

यूपी में स्कूलों के खुलने व बंद होने का नया समय हुआ तय, जारी आदेश के बाद ये है टाइमिंग

UP School Time Change

UP School Time Change

बलिया। School Time Change: मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कक्षा एक से आठ तक तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन समय में परिवर्तन किया है।

अग्रिम आदेश तक विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक निर्धारित किया है।

विद्यालयों में ओआरएस पैकेट के साथ दवा की उपलब्धता का निर्देश

निर्देश दिया है कि विद्यालयों में ओआरएस पैकेट के साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। यह जानकारी बीएसए मनीष कुमार सिंह ने दी है।