National Commission for Women seeks report on naked parade of women in Rajasthan
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान में महिला की निर्वस्‍त्र परेड पर मांगी रिपोर्ट

National Commission for Women seeks report on naked parade of women in Rajasthan

National Commission for Women seeks report on naked parade of women in Rajasthan

National Commission for Women seeks report on naked parade of women in Rajasthan- नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शनिवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ की 'कष्टप्रद घटना' की निंदा की, जिसमें एक महिला को निर्वस्‍त्र कर घुमाया गया था।

आयोग ने एक ट्वीट में कहा, "एनसीडब्ल्यू राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा करती है। एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई, उसे निर्वस्त्र किया गया और वीडियो में रिकॉर्ड किया गया। दो दिन पहले हुई घटना के बावजूद, पुलिस की निष्क्रियता अस्वीकार्य है। रेखा शर्मा ने राज्य को निर्देश दिया है कि डीजीपी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करें और आवश्यक आईपीसी धाराएं लागू करें। हम पांच दिन के भीतर एक व्यापक रिपोर्ट की मांग करते हैं।''

यह घटना प्रतापगढ़ जिले के निचलकोटा गांव की है। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों आदिवासी समुदाय से हैं और पीड़िता के पूर्व ससुर और उनके परिवार के सदस्य इस मामले में आरोपी हैं।

उन्होंने कहा, "सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) डिप्टी एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।"

एसपी अमित कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं।