Murder in Punjab

Murder in Punjab- बिग ब्रेकिंग: पंजाब में पुलिस सिक्योरिटी में दूसरा मर्डर, कोटकपूरा में डेरा प्रेमी की हत्या, देखें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दे दिए यह आदेश 

Murder-in-Kotakpura

Murder in Punjab

Murder in Punjab- पंजाब में (Punjab Police Security) पुलिस सुरक्षा के बीच एक सप्ताह में दूसरा कत्ल कर दिया गया। फरीदकोट के (Kotakpura) कोटकपूरा में डेरा प्रेमी व बरागड़ी बेअदबी घटना के आरोपी प्रदीप सिंह की वीरवार को 5 अज्ञात हमलावरों ने (Firing) गोलियां मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, प्रदीप सिंह वीरवार सुबह जब अपनी डेरी (दुकान) खोल रहा था तभी दो बाइकों पर सवार 5 बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में गनमैन समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें पास का एक दुकानदार भी शामिल है। उधर, इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। (Gangster Goldy Brar) गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का भी मास्टरमाइंड है। बता दें कि  इससे पहले (Amritsar Hindu Politician Sudhir Suri) अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

गौरतलब है कि प्रदीप ने 2015 में बरगाड़ी गांव के (Gurudwara Sahib) गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को चोरी कर अंग फाड़ दिए थे। इस पर सिख समुदाय ने विरोध किया था। बाद में उस पर केस दर्ज हुआ और उसे जेल भेज दिया गया। अभी जमानत पर बाहर है। जान से मारने की धमकी के बाद प्रदीप को सुरक्षा मिली हुई थी।

बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए थे बदमाश

डेरा प्रेमी को मारने बदमाश बिना नंबर की बाइक पर आए थे। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से डेरा प्रेमी की हत्या की गई, उससे लगता है कि बदमाशों ने उनके रुटीन की रेकी की थी। उन्हें पता था कि प्रदीप सुबह के वक्त दुकान खोलता है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश वहीं घूमकर इंतजार करते देखे गए। जैसे ही डेरा प्रेमी ने दुकान खोली तो उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।

बेअदबी इंसाफ नहीं मिला, इसलिए हत्या की: गैंगस्टर गोल्डी बराड़

सोशल मीडिया पोस्ट में गोल्डी बराड़ के नाम से दावा किया गया कि उन्हें बेअदबी केस में इंसाफ नहीं मिला, इसलिए ऐसा करना पड़ा। इस पोस्ट में गनमैन के घायल होने पर अफसोस जताया। बेअदबी के आरोपियों की सुरक्षा देने पर सवाल उठाए गए। हालांकि, यह पोस्ट बराड़ ने की या किसी और ने, पंजाब पुलिस की साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।

नाभा जेल में भी एक मारा जा चुका है डेरा प्रेमी 

इससे पहले जेल के भीतर भी बेअदबी के आरोपी डेरा प्रेमी महिंदरपाल बिट्टू का कत्ल हो चुका है। डेरा प्रेमी बिट्टू को बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के केस में पकड़ा गया था। 22 जून 2019 को बिट्टू का नाभा जेल में कत्ल कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री मान ने दिए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने के हुक्म  

पंजाब के (Punjab CM Bhagwant Maan) मुख्यमंत्री भगवंत मान ने समाज विरोधी तत्वों को सख़्त शब्दों में ताडऩा करते हुए कहा कि राज्य की अमन-शान्ति और आपसी-भाईचारे को भंग करने के नापाक मंसूबे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिए जाएंगे।  

आज यहाँ कानून-व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अफसरों को कोटकपूरा में डेरा प्रेमी की हत्या के मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के हुक्म दिए, ताकि दोषियों को कानून के मुताबिक कड़ी सज़ा दिलाई जा सके। इस दौरान सीनियर पुलिस अफसरों ने मुख्यमंत्री को इस घटना संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पुलिस द्वारा इस संवेदनशील मामले की हरेक पहलू से जांच की जा रही है और इस मामले को बिना किसी पक्षपात से कानूनी निष्कर्ष पर ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी आपराधिक घटना को जाति या मजहब की संकीर्ण नजऱ से नहीं देखा जा सकता और इस जुर्म को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में बख़्शे नहीं जाएंगे।

(Chief Minister Punjab Order) मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘‘ऐसी घटनाओं से हमारी सदियों पुरानी भाईचारक सांझ, सांप्रदायिक सद्भावना, आपसी प्यार और एकता की मज़बूत तारों को चोट पहुँचाने की घटिया चालें चली जा रही हैं, जिसको किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। मैं पंजाब निवासियों को भरोसा दिलाता हुँ कि हमारी सरकार हर हाल में अमन-शान्ति कायम रखेगी और दुश्मन ताकतों को मुँह-तोड़ जवाब देगी।’’  

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सीनियर अफ़सरों को राज्य भर में नाकेबन्दी और शहरों में पुलिस की जगह-जगह तैनाती पर ज़ोर देने के लिए कहा और साथ ही लाईसेंसी हथियारों की समीक्षा करने के भी आदेश दिए, जिससे ऐसी आपराधिक गतिविधियों में हथियारों का प्रयोग के बारे में पता लगाया जा सके।

(Law & Order) कानून-व्यवस्था को और मज़बूत बनाने के लिए भगवंत मान ने राज्य के पुलिस प्रमुख को पुलिस फोर्स को समय का साथी बनाने के लिए आधुनिक प्रशिक्षण देने के आदेश दिए, जिससे पुलिस फोर्स को और अधिक मुस्तैद बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस फोर्स का शानदार कारगुजारी रही है, जिसने (terrorism in punjab) आतंकवाद के काले दौर का डटकर सामना किया था। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने अपनी पेशेवार सूझ-बूझ के द्वारा बीते समय में कई संवेदनशील मामलों को सुलझाया। उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स राज्य के शांतमयी माहौल में कड़वाहट पैदा करने की चालें चलने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कड़े हाथों से निपटेगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब राजभवन में गुरबाणी कीर्तन के साथ मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व