गृहकर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने चलाया सीलिंग का अभियान, एक दर्जन से ज्यादा भवन किए सील

गृहकर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने चलाया सीलिंग का अभियान, एक दर्जन से ज्यादा भवन किए सील

Municipal Corporation Launched Sealing Campaign

Municipal Corporation Launched Sealing Campaign

फरीदाबाद। Municipal Corporation Launched Sealing Campaign: दयाराम वशिष्ठ: निगमायुक्त के निर्देश पर गृह कर नहीं भरने वालों के खिलाफ शनिवार को नगर निगम फरीदाबाद ओल्ड जोन-द्वितीय की ओर से कड़ी कार्यवाही करते हुए सीलिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा भवनों को सील कर दिया। इसमें कई दुकानें व मॉल भी शामिल हैं। इनमें सील की गई इकाईयों में  डीएलएफ, ,सेक्टर-28, डीएल रोड ईस्ट, आईपी कालोनी, सेक्टर-30 मार्किट, सरस्वती कालोनी सेहतपुर की कई इकाई शामिल हैं।

इसके अलावा अनंगपुर डेयरी, सराय ख्वाजा, क्राउन इंटीरियर मॉल, क्राउन बिलडटेक, स्प्रिंग फील्ड कालोनी में भी कई इकाईयों को सील किया गया।

इससे पहले ओल्ड फरीदाबाद जोन-द्वितीय द्वारा 15 से 22 दिसम्बर  तक चलाए गए सीलिंग अभियान के दौरान 33 लाख की टोटल रिकवरी में से पांच इकाईयों की लगभग 12 लाख पैमेंट आ गई है। बाकी 14 इकाईयों को सील कर दिया गया। इसी तरह शनिवार को सीलिंग के दौरान 13 इकाईयों पर लगभग 68 लाख बकाया था। इनमें पांच इकाईयों ने 17 लाख का भुगतान मौके पर ही कर दिया, बाकी 8 इकाईयों को सील कर दिया गया।फरीदाबाद निगमायुक्त ने बताया कि बकायेदारों ने यदि जल्द बकाया राशि का निगम को भुगतान नहीं किया तो जल्द ही सील की गई इकाइयों की सार्वजनिक नीलामी करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। निगमायुक्त ने करदाताओं से अपील की कि बकायेदार अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का समय रहते भुगतान कर दें।

यह पढ़ें:

Panchkula: नो पार्किंग जोन खड़ी गाड़ी उठाएगा नगर निगम, 500 रुपये होगा जुर्माना

Panchkula: आग में दम घुटने से 2 साल की बच्ची की मौत, मां बेहोश

हरियाणा सरकार प्रदेश भर में मनाएगी सुशासन दिवस