MP Woman Double Murder Shoots Her Husband And Brother in Law

'लाशें उठवा लो, पति और जेठ को लुढ़का आई हूं'; हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला, जो कहा, उसे सुनकर पुलिसवालों के होश उड़ गए

MP Woman Double Murder Shoots Her Husband And Brother in Law

MP Woman Double Murder Shoots Her Husband And Brother in Law

MP Woman Double Murder: नरम कलेजा रखने वाली एक महिला कितनी खूंखार भी हो सकती है, उसकी एक तस्वीर मध्य प्रदेश के उज्जैन में देखने को मिली है। यहां एक महिला ने अपने पति और जेठ को गोलियों से भून दिया और इसके बाद खुद से ही सरेंडर करने के लिए थाने पहुंच गई। महिला ने हाथ में वो पिस्टल भी ले रखी थी। जिससे उसने पति और जेठ को मौत के घाट उतारा। महिला जब थाने पहुंची तो उसने पुलिसवालों के होश उड़ा दिए।

बताया जाता है कि, थाने में पहुंचते ही महिला ने सीधा यही कहा कि पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो। हाथ में पिस्टल पकड़े हुए महिला के मुंह से जब ये शब्द निकले तो पुलिसवाले अपनी कुर्सी से उठ पड़े और आगे की कार्रवाई करने के लिए भागे। खैर महिला ने पुलिस को पिस्टल सौंपते हुए खुद को सरेंडर कर दिया। आरोपी महिला की पहचान सविता (35) के रूप में हुई है। जबकि मृतकों की पहचान आरोपी सविता के पति राधेश्याम (41) और उसके जेठ दिनेश (47) के रूप में हुई है।

सविता एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरी वारदात उज्जैन के इंगोरिया थाना इलाके में हुई। आरोपी सविता यहां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। सविता ने घेरलु हिंसा और जमीनी विवाद के चलते यह कदम उठाया। सविता ने पहले अपने पति पर गोलियां चलाईं और इसके बाद फिर अपने जेठ को गोली मारी। बताया जाता है कि, फोरलेन हाइवे पर सविता के पति के हिस्से में 5 करोड़ रुपए कीमती जमीन आती है। लेकिन उसके पति का बड़ा भाई यानि उसका जेठ दिनेश इसे हथियाना चाहता था। जहां जमीन हड़पने के चलते हुए वह उसके पति को नशा करवाता था ताकि उसे बहकावे में लेकर वह जमीन अपने नाम करवा सके।

जेठ के बहकावे में आकर पति करता था मारपीट

सविता के अनुसार जेठ के बहकावे में आकर उसका पति राधेश्याम उसके साथ अक्सर बुरी तरह से मारपीट करता था। बुरी-बुरी गालियां देता था। वारदात के पहले भी उसने ऐसा ही किया। सविता का कहना है कि उसका पति सुबह-सुबह ही उसे गालियां निकालने लगा। लेकिन अब बर्दाश्त की सीमा पार चुकी थी। इसीलिए उसने गुस्से में आकर घर में रखी पिस्टल उठाई और और पहले पति को मौत के घाट उतारा और इसके बाद फिर जेठ को और दोनों को मारने के बाद वह सरेंडर करने के लिए सीधा थाने आ गई। सविता का कहना है कि वह रोज रोज की मारपीट और हिंसा से तंग आ चुकी थी। उसने इस सबसे बचने और अपनी 2 बेटियों और एक बेटे के भविष्य की खातिर इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस का क्या कहना?  

पुलिस इस पूरी वारदात में हर एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है। सविता के बयानों के साथ-साथ पुलिस अपने स्तर पर भी छानबीन करेगी। क्योंकि परिजनों ने भी इस दोहरे हत्याकांड पर सवाल उठाए हैं। पुलिस पूछताक्ष में उनका कहना है कि आखिर घर में पिस्टल कहां से आई? इन सभी मामलों की बारीकी से छानबीन की जाए और आरोपी बहू को सख्त से सख्त सजा मिले।