MP Board 2025 का रिज़ल्ट हुआ जारी, जाने किसने मारी बाज़ी और कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड

mp board 12th result 2025: एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं 2025 रिजल्ट की घोषणा mpbse.nic.in पर हो चुकी है। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 के साथ ही टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। ये नतीजे 6 मई 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर घोषित किए गए हैं। सीएम मोहन यादव और बोर्ड के अधिकारियों की ओर से टॉपर्स की जानकारी भी दी गई है।
10 वीं में कई छात्रों ने मारी बाज़ी
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट के साथ पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स की लिस्ट व डिस्ट्रिक्ट वाइज पास स्टूडेंट्स की लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर्स को सम्मानित व पुरस्कृत करेंगे। बीते वर्ष यानी 2024 में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का कुल पासिंग पर्सेंटेज 58.10 फीसदी दर्ज किया गया था। जबकि 12वीं का ओवरऑल पास फीसदी 64.48 पर्सेंट देखने को मिला था।
12 वीं में इन बच्चों ने किया टॉप
इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड के लिए कुल 16,60,252 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें कक्षा 10वीं के 9,53,777 छात्र और 12वीं की परीक्षा में कुल 7,06,475 छात्र शामिल थे। यहां छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल में अलग अलग पास होना अनिवार्य है। प्रत्येक विषय में कम से कम 33 पर्सेंट नंबर होना जरूरी है। यदि किसी छात्र के एक या दो सब्जेक्ट में 33 नंबर से कम आते हैं तो कंपार्टमेंट मानी जाएगी। जबकि दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आने पर स्टूडेंट फेल माने जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट या एसएमएस व डिजिलॉकर के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?
एमपी सरकारी रिजल्ट 2025 एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के जिन छात्रों ने अभी तक अपना परिणाम नहीं चेक किया है वो नीचे दिए इस लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।