भारतीय डाक विभाग में निकली 21000 से भी ज्यादा भर्ती, न कोई परीक्षा न इंटरव्यू, बिल्कुल न छोड़े यह सुनहरा मौका
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

भारतीय डाक विभाग में निकली 21000 से भी ज्यादा भर्ती, न कोई परीक्षा न इंटरव्यू, बिल्कुल न छोड़े यह सुनहरा मौका

इंडिया पोस्‍ट यानि भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के कुल 21413 पदों पर नौकरियां निकाली हैं।

 

indiapost: सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो आपके पास सुनहरा मौका है। परीक्षार्थी बिना किसी परीक्षा और बिना किसी इंटरव्‍यू के सरकारी नौकरी पा सकते हैं। उसमें भी खास बात यह है कि एक दो वैकेंसी नहीं निकली है, बल्‍कि 21000 से अधिक भर्तियां होनी हैं, लेकिन इस बात का ख्‍याल रखें कि इन पदों पर अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है और इसके लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। तो आईए थोड़े विस्तार से इसके बारे में जानते हैं। 

 

ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती 

 

इंडिया पोस्‍ट यानि भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के कुल 21413 पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इसके लिए आपको कोई लिखित परीक्षा और कोई इंटरव्‍यू नहीं देना होगा, जबकि इन पदों पर सेलेक्‍शन मेरिट के आधार पर होगा। सबसे अहम बात यह भी है कि ये भर्तियां 10वीं पास के लिए है| इसकी पूरी डिटेल्‍स indiapostgdsonline.gov.in पर चेक की जा सकती है और यहीं से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख तीन मार्च है, इसलिए आखिरी तारीख का इंतजार न करें और तुरंत अप्‍लाई कर दें। जहां तक आवेदन शुल्‍क की बात है, तो जनरल, ओबीसी उम्‍मीदवारों के लिए यह 100 रुपये निर्धारित है, वहीं एससी, एसटी, पीडब्‍ल्‍यूडी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। इंडिया पोस्‍ट ने जीडीएस भर्ती के लिए आयुसीमा भी निर्धारित की है। इसके तहत आवेदन की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी मिलेगी।

 

कितने पदों के लिए निकली है वेकेंसी 

इंडिया पोस्‍ट में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए जो भर्तियां निकली हैं। उत्‍तर प्रदेश सर्किल के लिए 3004 पदों पर नौकरियां निकली हैं। मध्‍य प्रदेश में कुल 1314 पदों पर भर्तियां हैं। बिहार में 783 और छत्तीसगढ़ में 638 वैकेंसी है। इसके अलावा अन्‍य राज्‍यों में भी वैकेंसी है। इंडिया पोस्‍ट में जो भर्तियां निकली हैं, उसमें ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर, असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर और डाक सेवकों के पदों पर वैकेंसी होनी हैं। नोटिफ‍िकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर पद पर सैलेरी 12000 से 29380 रुपये तक मिलेगी, वहीं ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर और डाक सेवक के लिए 10000 से 24470 की पे रेंज निर्धारित की गई है। इसके अलावा बेसिक पे के साथ कर्मचारियों को डीए भी मिलेगा। साथ ही सालाना तीन फीसदी का इंक्रीमेंट भी मिलेगा।