एमएलसी बनने के बाद तारिक मंसूर ने दिया इस्तीफा, मोहम्मद गुलरेज बने एएमयू वीसी, ये चर्चा शुरु

एमएलसी बनने के बाद तारिक मंसूर ने दिया इस्तीफा, मोहम्मद गुलरेज बने एएमयू वीसी, ये चर्चा शुरु

Aligarh Muslim University

Aligarh Muslim University

अलीगढ़: Aligarh Muslim University: एएमयू में सहकुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने प्रोफेसर तारिक मंसूर(Professor Tariq Mansoor) से कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रो. मंसूर ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य (member of legislative council) के रूप में नामित होने के बाद इस्तीफा दिया है। यह आदेश एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान(AMU Registrar Mohd Imran) ने आदेश जारी किया है। उन्होंने एएमयू से एमफिल और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की और यहीं पर अध्यापन कार्य करते हुए इस पद तक पहुंचे।

प्रो. गुलरेज अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संकाय के पूर्व डीन पूर्व डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के पूर्व अध्यक्ष और सतत प्रौढ़ शिक्षा और विस्तार केंद्र के निदेशक रहे हैं। अपने 36 वर्ष के शिक्षण और अनुसंधान अनुभव के अलावा कई देशों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

उन्होंने सात पुस्तकें लिखीं और कई शोधपत्र लिखे हैं। इससे पूर्व सदस्य और संसाधन व्यक्ति के रूप में प्रो. गुलरेज ने आईसीडब्ल्यूएध्एमईए, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्री-इंडिया-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन -2013 के लिए घाना और सेनेगल में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

वह एशियन रिव्यू इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज, चुलालोंगकोर्न यूनिवर्सिटी, बैंकॉक, थाईलैंड के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड में हैं। उनकी पत्नी प्रो. नईमा गुलरेज वीमेंस कालेज की प्राचार्य हैं।

यह पढ़ें:

साकेत मिश्रा, तारिक मंसूरी समेत 6 दिग्‍गज MLC बनाए गए, राज्‍यपाल ने योगी सरकार के प्रस्‍ताव पर लगाई मुहर

जेल में झाड़ू लगाएगा और भैंस धोएगा माफिया अतीक अहमद, मिलेंगे प्रतिदिन 25 रुपये

गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने