अनोखा जन्म: दो सिर और चार हाथों वाली बच्ची को देख लोग बोले – ये तो चमत्कार है!
- By Ravi --
- Monday, 18 Aug, 2025

Miraculous Birth in Indore: Baby Born with Two Heads, Four Arms, and Two Hearts
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के एक अस्पताल में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इस बच्ची के दो दिल, दो सिर और चार हाथ है। इस बच्ची के जन्म की चर्चा पूरे इंदौर में फैली हुई है। कई लोग इसे चमत्कार मान रहे है।
बच्ची को इंदौर के एमवाय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने उसकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। बच्ची के दो सिर, चार हाथ और दो दिल हैं, जबकि उसका सीना और पेट आपस में जुड़े हुए हैं। इसके अलावा बच्ची के दो पैर भी सामान्य रूप से हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के बच्चों की सर्जरी करना बेहद कठिन और जोखिम भरा होता है, क्योंकि उनके शरीर के कई अंग आपस में जुड़े होते हैं। बच्ची के दोनों दिल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि छह महीने बाद बच्ची की स्थिति अनुकूल रहती है, तो संभव है कि सर्जरी की मदद से उसके शरीर को अलग किया जा सके। परिवार ने डॉक्टरों से परामर्श लेने के बाद बच्ची को डिस्चार्ज कर अपने साथ घर ले जाने का निर्णय लिया है। यह दंपति की पहली संतान है।