Minister Devendra Singh Babli conducted surprise inspection of development works in villages

Haryana : कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण, मंत्री अचानक सुबह सुबह जा पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेने

Cabinate-Minister-Devender-

Minister Devendra Singh Babli conducted surprise inspection of development works in villages

Minister Devendra Singh Babli conducted surprise inspection of development works in villages : चंडीगढ़। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली  शनिवार सुबह अधिकारियों के साथ टोहाना विधानसभा के विभिन्न गांवों में पहुंचे। उन्होंने गांव में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा। उन्होंने विकास कार्यो में गति व उच्च गुणवत्ता के साथ काम करने के दिशा निर्देश दिए। सुबह-सुबह कैबिनेट मंत्री को अपने बीच देखकर गांव वासी हैरान हुए। आम जन का कहना था कि ऐसा मंत्री पहली बार देखा है जो तडक़े ही प्रशासन के साथ गांव में पहुंचा हो।

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांव कन्हडी, कमालवाला, बलियावाला, लोहाखेड़ा, डांगरा, बिढाई खेड़ा में विकास कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को निश्चित समय अवधि में पूरा किया जाए ताकि ग्रामीणों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने गांव में बनाए जा रहे कम्युनिटी सेंटर, ई - लाइब्रेरी, ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत जोहड़ का निर्माण, गांव की फिरनी, पक्की गलियां व पीने के पानी की व्यवस्था सहित विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया।

श्री बबली ने कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करवाने के लिए गांव के लोगों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास कार्यों में धन राशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विकास कार्य करवा रही हैं। विधानसभा टोहाना के सभी गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां से भी लोगों द्वारा कोई समस्या या शिकायत रखी जाती है, उसका तुरंत समाधान किया जाता है।

ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री की इस कार्यप्रणाली और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया। श्री बबली ने कहा कि गांव में आज शहरों जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। आज गांव में कम्युनिटी सेंटर व पार्क बनवाए जा रहे हैं। गांव में युवाओं के लिए ई - लाइब्रेरी बनाई जा रही ताकि युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने शहर की तरफ न जाना पड़े।

 

ये भी पढ़ें...

हरियाणा में BJP प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया; नायब सैनी अब नए प्रमुख, ओपी धनखड़ को दी गई ये जिम्मेदारी

 

ये भी पढ़ें...

हरियाणा-पंजाब में टकराव; पराली जलाने को लेकर दोनों राज्य आमने-सामने, दिल्ली में प्रदूषण से हवा खराब, सांसों में घुल रहा जहर!