Meteorological Center Shimla issued yellow alert for heavy rain and hailstorm in 11 districts of the state

Himachal Weather Forecast: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट किया जारी

Meteorological Center Shimla issued yellow alert for heavy rain and hailstorm in 11 districts of the state

Meteorological Center Shimla issued yellow alert for heavy rain and hailstorm in 11 districts of the

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के कुछेक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। कल व परसों लाहुल-स्पीति को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर भागों में ओलावृष्टि और तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

13 व 14 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है। प्रदेश में 17 जून तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इससे पहले मई महीने में बारिश और ठंड पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। प्रदेश में बरसात की दस्तक से पहले नॉर्मल से ज्यादा बारिश हो गई है। चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। ऊना जिले में नॉर्मल से 121% ज्यादा बारिश हुई है।

बिझड़ी में 9 मिलीमीटर बारिश

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछेक स्थानों पर भी हल्की बारिश हुई है। हमीरपुर के बिझड़ी में सबसे ज्यादा 9 मिलीमीटर, सियोबाग में 4.6 मिलीमीटर और कुल्लू के कोठी में 3.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अगले पांच दिन मौसम खराब रहने से तापमान में फिर गिरावट आएगी। फिलहाल दो दिन की धूप के बाद मैदानों के साथ साथ पहाड़ भी तपने लगे थे। शिमला का न्यूनतम तापमान बढ़कर 17.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इसी तरह अन्य शहरों के तापमान में भी हल्का उछाल आया है। इससे मनाली, शिमला, धर्मशाला, कसौली, नारकंडा, कुफरी, डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर मौसम भी सुहावना हो गया है।