What are the important issues of the meeting of foreign ministers of G20 countries?

G20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक दिल्ली में शुरू,दुनिया की 20 बड़ी इकोनॉमीज के प्रतिनिधि हुए शामिल

G20 countries

Meeting of foreign ministers of G20 countries begins in Delhi

 दिल्ली में G20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है। इसमें US, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस समेत दुनिया की 20 बड़ी इकोनॉमीज(20 big economiesके प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। मीटिंग के इनॉगरल सेशन में PM मोदी ने कहा- कई साल की प्रगति के बाद आज हमारे सामने रिस्क है कि कहीं हम सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में पीछे की तरफ न चले जाएं।


ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए अमीर देश ज़िम्मेदार 
प्रधानमंत्री ने कहा- कई विकासशील देश इस समय फूड और एनर्जी सिक्योरिटी के लिए ऐसे कर्ज तले दबे हैं, जिन्हें वे संभाल नहीं पा रहे। अमीर देशों ने जो ग्लोबल वॉर्मिंग की है, उससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब देश ही हैं। इसी के चलते भारत ने G20 प्रेसिडेंसी के तहत ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की कोशिश की है। हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब दुनिया में गहरे विभाजन हो चुके हैं। पिछले कुछ साल में हमने आर्थिक संकट, जलवायु परिवर्तन, महामारी, आतंकवाद और युद्ध देखे हैं। इससे साफ हो गया है कि ग्लोबल गवर्नेंस फेल हो चुकी है।

खबरें और भी हैं.... Love Marriage के खिलाफ था पिता, फिर बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- G20 देशों पर असाधारण जिम्मेदारी है। हम पहली बार वैश्विक संकट के बीच एक साथ आए थे और आज एक बार फिर कई संकटों का सामना कर रहे हैं, जैसे- कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन जंग, क्लाइमेट चेंज। जरूरी नहीं की इन मुद्दों पर हम एकमत हों लेकिन हमें साथ मिलकर हल निकालना होगा।

Meeting of foreign ministers of G20 countries begins in Delhi