पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर कार में लगी भीषण आग, 3 लोग जिंदा जले
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर कार में लगी भीषण आग, 3 लोग जिंदा जले

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर कार में लगी भीषण आग

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर कार में लगी भीषण आग, 3 लोग जिंदा जले

लखनऊ/सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कुरेभर इलाके में अलवाल खीरी करवात हवाई पट्टी के पास रविवार शाम तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार आग का गोला बन गई और जलने लगी। इस भीषण हादसे में लखनऊ के कपूरथला के रहने वाले 52 वर्षीय व्यवसायी आदित्य कोठारी की मौत हो गई, जिसमें उनके कर्मचारी विक्रम भी शामिल हैं. आदित्य दो कर्मचारियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था।

हादसा देर शाम करीब सात बजे हुआ। बलेनो कार सवार आदित्य अपने दो साथियों के साथ गाजीपुर की ओर जा रहा था। एसएचओ कुरेभर श्री राम पांडेय के मुताबिक कार गोसाईगंज इलाके में अरवल खीरी करावत हवाई पट्टी के पास पहुंची थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर अस्थाई डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर के बाद आग लग गई और आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। किसी को कार के अंदर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। सूचना मिलते ही कुरेभर थाना व गोसाईगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

घटना की सूचना दमकल को दी गई। पुलिस बल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद लोगों को कार से बाहर निकाला गया। मेडिकल टीम ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। इस पर पता चला कि आदित्य कपूरथला का रहने वाला है। उनका किताबों का बड़ा कारोबार है। वह दो कर्मचारियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।

कार जलकर राख, वाहन नंबर से परिजनों को दी जानकारी एसएचओ ने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. वहीं, मृतकों के कपड़े और भी बुरी तरह जल गए। किसी का चेहरा नहीं पहचाना जा सका। इसके बाद पुलिस को कार नंबर UP32KB/7401 के आधार पर रजिस्ट्रेशन की डिटेल पता चली। वाहन का पंजीकरण आदित्य कोठारी के पुत्र महेशानंद के नाम पर कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने आदित्य के परिवार वालों को हादसे की सूचना दी।

....और कांप उठी आत्मा : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे के बाद से ही कार में आग लग गई. आसपास मौजूद लोगों को किसी भी तरह की मदद के लिए पर्याप्त समय भी नहीं मिल पाया। कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई। उसमें सवार लोग पूरी तरह जल गए। यह नजारा देखने वालों की रूह कांप उठी। लोगों का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में कालजयी साबित हो रहा है.