मराठी एक्टर मिलिंद सफई का 53 साल की उम्र में निधन, कैंसर ने छीन लिया टिमटिमाता सितारा

मराठी एक्टर मिलिंद सफई का 53 साल की उम्र में निधन, कैंसर ने छीन लिया टिमटिमाता सितारा

Actor Milini Safai Death

Actor Milini Safai Death

नई दिल्ली। Marathi Actor Milind Safai Death: मराठी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक्टर मिलिंद सफाई का निधन हो गया है। पिछले कुछ समय से एक्टर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रह थे। एक्टर के निधन पर उनके तमाम फैंस दुख जता रहे हैं। फैंस उन्हें 'आई कुठे काय करते' वाले रोल में याद कर रहे हैं जहां वह दो एपिसोड में नजर आए थे।

कैंसर से पीड़ित थे मिलिंद सफाई (Milind Safai was suffering from cancer)

53 साल मिलिंद सफाई पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वह कैंसर से हार गए और हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए।  एक्टर ने शुक्रवार को 10.45 मिनट पर आखिरी सांसें लीं।

मिलिंद सफाई का फिल्मी करियर (Milind Safai's film career)

मिलिंद सफाई के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया था। इतना ही नहीं वह हिंदी सिनेमा में भी काम कर चुके थे।

उन्होंने 'थैंक विठाला', 'पोस्टर बॉयज', 'लॉकडाउन', 'बी पॉजिटिव' से लेकर 'प्रेमाची जोश्ट' जैसे कई मराठी फिल्मों में काम किया। मिलिंद सफाई ने 'आशीर्वाद तूजा एकविरा आई', '100 डेज' से लेकर 'संग तू आहेज का' जैसे प्रोजेक्ट्स में भी अहम रोल निभाया था।

यह पढ़ें:

संजय लीला भंसाली की गंगूबाई ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 5 कैटेगरी में जीते अवॉर्ड

69th National Film Awards 2023: 'सरदार उधम' फिल्म ने जीते 5 अवार्ड, विक्की कौशल ने जताई खुशी; 'सदा आभारी'

अल्‍लू अर्जुन बेस्ट एक्टर; 69वें नेशनल अवॉर्ड के विजेताओं की लिस्ट देखिए, जानिए फिल्मों में कौन रहा बेस्ट?