Manohar Lal has neither a car nor jewellery, annual income is Rs 35 lakh

मनोहर लाल के पास न गाड़ी न ज्वैलरी, सालाना कमाई 35 लाख

Manohar Lal has neither a car nor jewellery, annual income is Rs 35 lakh

Manohar Lal has neither a car nor jewellery, annual income is Rs 35 lakh

Manohar Lal has neither a car nor jewellery, annual income is Rs 35 lakh- करनाल। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर की आमदनी 5 सालों में तकरीबन 6 लाख रुपए बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए शपथ पत्र में मनोहर लाख खट्टर ने अपनी पूरी संपत्ति 2.54 करोड़ रुपए बताई है। जिसमें 40 लाख कीमत की एग्रीकल्चर लैंड और घर है।

मनोहर लाल खट्टर चाहे 2.54 करोड़ के मालिक हैं, लेकिन उन्हें न ही गाडिय़ों का शौक है और न ही ज्वेलरी का। इतना ही नहीं, उनके पास कोई पारिवारिक ज्वेलरी भी नहीं है। साथ ही कोई भी कार उनके नाम पर नहीं है। जो घर और जमीन उनके पास है, वह भी उनके परिवार की है।

उनके पास रोहतक की कलानौर तहसील के बनियानी गांव में 12 कनाल पुश्तैनी जमीन है, जिसकी कुल वैल्यू 35 लाख रुपए है। उनका करीब 150 गज में बना पुश्तैनी घर इसी जगह पर है। जिसकी मार्केट वैल्यू मात्र 5 लाख रुपए है। वहीं, अगर हम पूर्व मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट की बात करें तो उनके कुल 6 बैंक अकाउंट हैं। जिनमें तकरीबन 2.13 करोड़ रुपए कैश है। 

इसका अलावा इन हैंड 50 हजार रुपए भी हैं। बैंक में रखे पैसों की बात करें तो उनके पास 1.30 करोड़ रुपए की फिक्स डिपॉजिट  भी रखी है।

मनोहर लाल पर आज तक कोई एफआईआर नहीं हुई है और न ही उन पर कोई कोर्ट केस चल रहा है। बेदाग खट्टर का अब इनकम सोर्स सैलरी, पैंशन और बैंक में रखे पैसों का इंटरेस्ट ही है।

34.90 लाख सालाना आमदनी

खट्टर की सालाना आमदनी 34.90 लाख रुपए है। खट्?टर के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनकी आदमन में कोई अधिक बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। उनकी तरफ से चुनाव आयोग को सौंपे गए एफिडेविट के अनुसार 2018-19 में उनकी आमदनी 28.95 लाख रुपए सालाना थी। जो अब तकरीबन 5.90 लाख बढक़र 34.90 लाख हो चुकी है।

2019 में 28 लाख थी संपत्ति

2019 में दिए शपथ पत्र के मुताबिक, 2014 से 2019 तक पांच सालों में मनोहर लाल की इनकम करीब ढाई गुना बढ़ गई थी। 2014 में 11 लाख 25 हजार थी, जो 2019 में 28 लाख 95 हजार हो गई थी। इनका रोहतक जिले के बनियानी गांव में 1350 वर्ग फूट की जमीन थी, जिसमें से 800 फिट एरिया में मकान बना हुआ था। जिसकी मार्केट वैल्यू 33 लाख रुपए थी। इनके पास 9.40 लाख रुपए की चल संपत्ति थी। इन पर कोई भी क्रिमिनल केस नहीं था।