Manish Tiwari on Bhagwant Mann CM Swearing
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

पंजाब: भगवंत मान की CM पद की शपथ पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का बड़ा धमाका, देखें ऐसा क्या कह दिया?

Manish Tiwari on Bhagwant Mann CM Swearing

Manish Tiwari on Bhagwant Mann CM Swearing

आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान आज पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ ले रहे हैं| शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में शपथ समारोह रखा गया है| बतादें कि, अपने इस शपथ समारोह में भगवंत मान ने पंजाब के सभी लोगों को न्योता दिया है, इसके साथ ही कई दिग्गज हस्तियां भी इस शपथ समारोह में शामिल हो रही हैं| वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को भी शपथ समारोह में आने का न्योता दिया गया था लेकिन मनीष तिवारी संसद का सत्र होने के कारण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे|

यह पढ़ें - मतलब सिद्धू काम नहीं कर रहे थे... इस्तीफे पर Congress की तरफ से आया बड़ा बयान

मगर मनीष तिवारी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है और उन्हें शपथ समारोह में बुलाने के लिए धन्यवाद किया है| इसके साथ ही तिवारी इस दौरान एक धमाका करने से भी पीछे नहीं हटे हैं| तिवारी ने पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सहित अपनी पार्टी को फिर घेरा है|

यह पढ़ें - अरे! यहां होली पर दामाद को गधे पर बैठा घुमाया जाता है पूरा इलाका, माला भी पहनाते हैं... जरा वजह जानिए

मनीष तिवारी ने यह ट्वीट किया?

बतादें कि, मनीष तिवारी ने शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र ट्वीट करते हुए लिखा - ''मैं भगवंत मान को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं, मैं उन्हें उनके शपथ ग्रहण में मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन संसद का सत्र होने के कारण मैं आने में असमर्थ रहूंगा| इसी कड़ी में आगे लिखते हुए तिवारी ने कहा कि यह विडंबना है कि मुझे चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, जबकि वह हमारी टीम का हिस्सा थे''|

बतादें कि, मनीष तिवारी इन दिनों अक्सर कांग्रेस पर हैरान करने वाली बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं| अभी हाल ही में मनीष तिवारी ने कांग्रेस में खुद को हिस्सेदार बताया था| मनीष तिवारी ने कहा था कि हम कोई किरायेदार नहीं है| पर वो अलग बात है कि हमें कोई धक्का देके बाहर निकाल दे| मनीष तिवारी ने 'धक्का देने वाली' बड़ी बात कही थी|

यहां पढ़ें पूरी खबर - कांग्रेस पर मनीष तिवारी का यह कैसा बयान? बोले- धक्का मारकर निकालना चाहे तो निकाल दे लेकिन...