Maneka Gandhi Donkey Milk Soap Statement: औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है गधे के दूध का साबुन, बीजेपी सांसद का बयान

औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है गधे के दूध का साबुन, VIDEO; बीजेपी की चर्चित महिला सांसद का बयान, जरा आप भी सुन लें

Maneka Gandhi Donkey Milk Soap Statement

Maneka Gandhi Donkey Milk Soap Statement

Maneka Gandhi Donkey Milk Soap Statement: बीजेपी की पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है। जिससे उनकी चर्चा बढ़ गई है। मेनका गांधी की बयानबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, बीजेपी सांसद मेनका गांधी लोगों को संबोधित करते हुए एक औरत की जिंदगी में गधे की उपयोगिया बता रही हैं। मेनका गांधी का कहना है कि, औरत के शरीर को गधे के दूध का साबुन हमेशा सुंदर रखता है।

मेनका गांधी ने कहा कि, लद्दाख में एक समूह है। उस समूह ने जब यह देखा कि गधे बहुत कम हो रहे हैं। तो उसने गधे का दूध निकालना शुरू किया और उससे साबुन बनाएं। मेनका ने इस बीच कहा कि कितने दिन हो गए आप लोगों को गधे देखे हुए। कम हो गए हैं या खत्म हो गए हैं। धोबी के काम में भी अब गधे नहीं हैं। उनका काम भी खत्म हो गया है।

इस दौरान मेनका गांधी ने गधे के दूध को लेकर एक विदेशी रानी का उदाहरण भी दिया। मेनका गांधी ने कहा कि, एक बहुत मशहूर विदेशी रानी होती थी, 'क्लियोपैट्रा' वो अपने शरीर को सुन्दर रखने के लिए गधे के दूध में नहाती थी। मेनका गांधी ने कहा कि, दिल्ली में गधे के दूध का साबुन 500 रुपए में बिकता है। क्यों नहीं हम लोग बकरे के दूध का साबुन बनाएं। साथ में गधे के दूध का साबुन बनाएं और बेचें। इससे हमें फायदा होगा। हमें काफी पैसे कमाएंगे।

अंतिम संस्कार में लकड़ी की जगह गोबर के कंडों का करें इस्तेमाल

वहीं सांसद मेनका गांधी ने अंतिम संस्कार में लकड़ी की जगह गोबर के कडों का इस्तेमाल करने की बात कही। मेनका गांधी ने कहा कि लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि आदमी मरते वक्त भी अपने पूरे परिवार को कंगाल करता है। 15-20 हजार लकड़ी के लिए लगता है। इससे अच्छा है कि हम गोबर के लंबे कंडे बनाए, उसमें खुशबूदार सामग्री लगा दें। गोबर के कंडों से अंतिम संस्कार 1500 से 2000 में हो जाएगा। साथ ही जब आप लोग कंडे बेचोगे तो लाखों रूपए के बिक जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बड़ा हादसा, VIDEO; सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, मसूरी-देहरादून हाईवे पर थी, अचानक बिगड़ा बैलेंस