Man kills brother-in-law in UP
BREAKING
मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे भारी मन से आया हूं; दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी, ऐक्शन का ऐलान रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का ट्रेलर लॉन्च नहीं होगा कल, फैंस को करना होगा इंतजार, मेकर्स ने इस वजह से बदला प्लान

ऑनर किलिंग: यूपी में शख्स ने जीजा को उतारा मौत के घाट

Man kills brother-in-law in UP

Man kills brother-in-law in UP

Man kills brother-in-law in UP- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रोहता इलाके में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी शिव शंकर अपनी बहन और उसके पति से मिलने आया था और रात भर उनके साथ रहा। बाद में, रात में, उसने अपने जीजा 25 वर्षीय राज कुमार की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सो रहा था।

जानकारी के मुताबिक, मृतक राज ने लड़की के परिवार के कड़े विरोध के बावजूद 10 महीने पहले शिव शंकर की बहन रमा से शादी की थी।

रमा नौ महीने की गर्भवती है और कुछ ही दिनों में उसकी डिलीवरी होने वाली है।

सदर थाने के एसएचओ नीरज कुमार ने कहा, ''कपल हैदराबाद में रहता था और यहां अपने एक दोस्त से मिलने आया था। सूचना मिलने पर शंकर भी उनसे मिलने आया और रात भर घर पर रुका, इस दौरान उसने देसी हथियार छिपाया हुआ था, जिससे उसने राज को गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय पीड़ित की मौत हो गई।'

एसएचओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: तीन माह तक अलमारी में छिपाया मां का शव, पुलिस ने छापेमारी कर किया बरामद