Man buys Rs 44,400 BSNL VIP SIM card
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

नादौन में उपप्रधान ने 44,400 रुपये में खरीदा BSNL का VIP No. !

Man buys Rs 44,400 BSNL VIP phone no.

Man buys Rs 44,400 BSNL VIP SIM card

Hamirpur news:कहते हैं शौक का कोई मोल नहीं होता है. शौक पूरा करने के लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है. वैसे भी आपने महंगी गाड़ियों के लिए महंगे या वीआईपी नंबर की बोली लगाने के मामले पढ़े और देखे होंगे. अब कुछ ऐसा ही मामला आय़ा है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में. यहां पर एक शख्स ने मोबाइल के लिए 44 हजार रुपये में वीआईपी नंबर की बोली लगाई है. बीएसएनएल की सिम का यह नंबर जोगिंद्र कुमार ने खरीदा है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहजिले हमीरपुर के नादौन का यह मामला है. नादौन उपमंडल के कलूर पंचायत में जोगिंद्र कुमार उपप्रधान हैं. उन्होंने अपनी पसंद का मोबाइल नंबर लेने के लिए 44,400 रुपये चुकाए हैं.

जोगिंद्र कुमार का कहना है कि काफी समय से वह यह नंबर लेने का प्रयास कर रहे थे. जैसे ही उन्हें बीएसएनएल की इस योजना का पता चला तो उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया और अपनी पसंद का नंबर बताकर उसे खुली बोली में 44,400 रुपये चुकाकर खरीदा है. उन्होंने बीएसएनएल का वह विशिष्ट नंबर खरीदा, जिसकी अंतिम छह संख्या 000009 है. इतना महंगा नंबर खरीदने की चर्चा जिले भर में हो रही है.

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/kiratpur-nerchawk-forlane-new-twist-by-rti