Man beaten to death in front of contract in Narnaul
BREAKING
हरियाणा के 15 HCS अधिकारी IAS बने; सरकार ने जारी किया प्रमोशन का नोटिफिकेशन, देखिए प्रमोट होने वाले अधिकारियों की लिस्ट पंजाबी सिंगर हरभजन मान के साथ हादसा; कुरुक्षेत्र में हाईवे पर गाड़ी पलटी, डिवाइडर से टकराई, दिल्ली से शो करके चंडीगढ़ लौट रहे थे दिल्ली में महिला सांसद के गले से चेन खींची; हाई सिक्योरिटी जोन में मॉर्निंग वॉक के समय वारदात, गृह मंत्री को लेटर लिख कहा- शॉक्ड हूं राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; सेना से जुड़े मानहानि मामले में दी ये नसीहत, केस रद्द करने की याचिका पर की गई सुनवाई झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन; पिता के जाने पर टूटे CM हेमंत सोरेन, कहा- आज मैं शून्य हो गया, PM मोदी ने जताया दुख

Haryana : नारनौल में ठेके के सामने पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या

मृतक संदीप का फाईल फोटो

Man beaten to death in front of contract in Narnaul

Man beaten to death in front of contract in Narnaul : नारनौल। हरियाणा में नारनौल शहर के गांव चंडालिया में शराब के ठेके के सामने किसी बात पर हुए विवाद में पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक के भतीजे सुशील की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मारपीट मृतक के भतीजे के सामने हुई

जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों के नाम नवीन, राजाराम, धीरज हैं और चौथा नवीन का भांजा है। इन चारों का ही मृतक संदीप के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। शोर शराबा सुनकर सुशील मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसके चाचा संदीप के साथ नवीन लड़ाई झगड़ा कर रहा था। नवीन के पिता राजेराम, नवीन के चाचा का लडक़ा धीरज तथा नवीन का भांजा भी मौके पर आ गए।

पुलिस के पहुंचने से पहले तोड़ा दम 

सुशील के अनुसार, सभी ने मिलकर उसके चाचा की इतनी पिटाई की जिसके कारण संदीप बेहोश होने लगा। वह उन्हें संभालने लगा और पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले चाचा संदीप ने दम तोड़ दिया। वहीं सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

 

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में HPS अफसरों के तबादले; कई DSP बदले गए, ACP पंचकूला का भी ट्रांसफर, ACB-SCB यूनिटों में भी फेरबदल, देखिए लिस्ट

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट