Malaria cases increase in America after 20 years

Malaria : मलेरिया ने अमेरिका देश पर किया अटैक, बढ़ते हुए Cases में जारी हुई एडवाइजरी

Malaria cases increase in America after 20 years

Malaria cases increase in America after 20 years

Malaria: एक रिपोर्ट में पता लगा है कि फ्लोरिडा और टेक्सास जैसे शहरों में मलेरिया के 5 मामले सामने आए हैं, जो पिछले दो महीने में रिपोर्ट किए गए थे। 5 मामलों में से 4 टेक्सास से हैं और एक फ्लोरिडा से। मलेरिया को मेडिकल इमरजेंसी करार देते हुए एलर्ट जारी किया है। आपको बतादें कि अमेरिका के फ्लोरिडा और टैक्सास जैसे शहरों में करीब 20 साल बाद अचानक मलेरिया के 5 मामले सामने आए हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि लक्षण दिखते हैं, तो मेडिकल जांच करवाएं। और बचाव करने के लिए एडवाइजरी भी दी जा रही है।  

बाहर से ट्रैवल कर नहीं आए मरीज
सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में मलेरिया का खतरा हमेशा से कम रहा है। आमतौर पर जो लोग दूसरे देशों से ट्रैवल कर आए, वे ही मलेरिया साथ लाए। लगभग 95 प्रतिशत मलेरिया संक्रमण अफ़्रीकी देशों से ही होते हैं, लेकिन मौजूदा मामलों में, जिन लोगों में मलेरिया के लक्षण पाए गए  हैं, वे कभी भी विदेश नहीं गए थे। इसका मतलब यह हुआ कि उन्हें देश में रहकर ही मलेरिया हुआ। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोकल मच्छर ही इस संक्रमण को फैला रहे हैं, जो तेजी से एक से दूसरे में फैल सकता है।

मलेरिया से बचने के लिए क्या कर सकते हैं?
1. घर के आसपास पानी न जमा होने दें। गमलों या कूलर जैसी चीजों को साफ करें। घर की खिड़की-दरवाज़ों को चेक करें कि कहीं उनमें छेद तो नहीं। साथ ही घर के अंदर मच्छर भगाने के स्प्रे का इस्तेमाल करें।

2. कपड़े ऐसे पहनें, जिनमें आपके हाथ और पैर ढके रहें। लंबी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट और पूरी पैन्ट्स ही पहनें।

3. शाम के समय गार्डन जैसी जगहों पर न जाएं, जहां ज्यादा पेड़-पौधे हों। इससे भी मच्छरों के काटने की संभावना बढ़ती है।

4. मलेरिया के लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर को दिखाएं।

क्या है मलेरिया?
मच्छर के काटने से होने वाली यह बीमारी 5 तरह के परजीवियों से फैलता है, जिन्हें सिर्फ मादा मच्छर ही कैरी करती हैं। मनुष्यों में यह बीमारी मच्छरों के काटने से ही फैलती है। यह तब फैलती है, जब एक मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है और उसके बाद जाकर किसी स्वस्थ व्यक्ति को भी काट लेता है।

मलेरिया के लक्षण कैसे होते हैं?
मलेरिया होने पर मरीज में इस तरह के लक्षण दिख सकते है जैसे की उस व्यक्ति को दस्त लग सकते है फिर उलटी और तेज़ बुखार के साथ कंपकपी लगती है। वक्त पर अगर इलाज न किया जाए, तो इससे किडनी फेलियर, कोमा, दौरे पड़ना और यहां तक जान भी जा सकती है।