हरियाणा के कैथल गोलीकांड में बड़ी गिरफ्तारी: हथियार उपलब्ध कराने वाले राहुल को पुलिस ने पकड़ा
- By Gaurav --
- Saturday, 22 Nov, 2025
Major arrest in Haryana's Kaithal firing case:
Major arrest in Haryana's Kaithal firing case: कैथल में युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव खुराना निवासी राहुल के रूप में हुई है। राहुल पर वारदात में इस्तेमाल हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है।
यह मामला गांव दिल्लोवाली निवासी रवि प्रकाश की शिकायत पर दर्ज किया गया था। रवि प्रकाश ने बताया कि वह अपनी किरयाना दुकान का सामान लेने कैथल आया था। सामान लेकर जब वह मोटरसाइकिल रिक्शा से पाडला रोड ड्रेन के पास पहुंचा, तो सामने पुलिस नाका देखकर उसने रिक्शा मोड़ ली। तभी पीछे से एक बाइक पर आए तीन युवकों ने उसकी रिक्शा में टक्कर मार दी।
युवकों ने रवि प्रकाश के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उनमें से एक युवक ने पिस्टल निकालकर सीधा फायर कर दिया, जिससे गोली रवि प्रकाश की छाती के नीचे बाईं ओर लगी। गोली मारने के बाद तीनों युवक अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद कर लिया था।
गिरफ्तार आरोपी राहुल ने ही पहले पकड़े गए आरोपी हर्ष निवासी पाडला को वारदात में इस्तेमाल हथियार उपलब्ध कराया था। राहुल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।