नोएडा के जीआईपी मॉल में बड़ा हादसा, वाटर पार्क में दोस्‍तों के साथ नहाने आए युवक की मौत

नोएडा के जीआईपी मॉल में बड़ा हादसा, वाटर पार्क में दोस्‍तों के साथ नहाने आए युवक की मौत

Major accident in GIP Mall

Major accident in GIP Mall

Major accident in GIP Mall: दिल्ली के रहने वाले चार दोस्त नोएडा सेक्टर-18 के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क (जीआईपी मॉल) घूमने पहुंचे. स्लाइडिंग करने के दौरान एक दोस्त की अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  

जानकारी के मुताबिक, आदर्श नगर शिवाजी रोड एक्सटेंशन (दिल्ली) के रहने वाले संजय माहेश्वरी के 25 साल के बेटे धनंजय माहेश्वरी अपने चार दोस्तों के साथ जीआईपी मॉल के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क घूमने गए थे. वहां पहुंचने के बाद सभी दोस्त स्लाइडिंग करने का प्लान बनाया और कॉस्टयूम लेकर सभी दोस्त सीधे स्लाइडिंग पर पहुंच गए.

'जीआईपी मॉल अथॉरिटी एंबुलेंस से ले गया अस्पताल'

इसके बाद एक-एक कर सभी ने स्लाइडिंग शुरू की, जिसमें से धनंजय माहेश्वरी स्लाइडिंग करके जैसे ही नीचे गया अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. फिर उसने कुछ देर बैठकर आराम किया. मगर, आराम न मिला. इसके बाद आनन-फानन में जीआईपी मॉल अथॉरिटी ने एंबुलेंस से कैलाश अस्पताल ले गया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि डूबने की बात गलत है. 

बेटा करीब 11 बजे घर से चार दोस्त के साथ निकला था- पिता

वहीं, मृतक के पिता संजय महेश्वरी के मुताबिक, उनका बेटा रविवार करीब 11 बजे घर से अपने चार दोस्त अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा के साथ घर से निकला था. मगर, दोपहर में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में वाटर पार्क में मौत हो गई.

मामले में एडीसीपी ने कहीये बात

नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि आदर्श नगर दिल्ली के रहने वाले 25 साल के धनजय महेश्वरी अपने चार दोस्त के साथ जीआईपी मॉल के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क स्लाइडिंग करने आए थे. इस दौरान धनंजय को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आनन-फानन में जीआईपी मॉल अथॉरिटी ने एंबुलेंस से कैलाश अस्पताल ले गया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

'जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई'

एडीसीपी ने आगे बताया कि मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं. पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.