Major accident early this morning: सुबह सुबह बड़ा हादसा: रोहतक में दो स्कूल बसों की टक्कर, एक बस पलटी

सुबह सुबह बड़ा हादसा: रोहतक में दो स्कूल बसों की टक्कर, एक बस पलटी

schll bus acidnt rotk

Major accident early this morning:

Major accident early this morning: रोहतक के लाखनमाजरा ब्लॉक में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में दो स्कूल बसें आपस में टकरा गईं। यह घटना लाखनमाजरा बाईपास पर सीएचसी के पास सुबह करीब 8 बजे हुई। हादसे में 6-7 बच्चों सहित दोनों बसों के चालक भी घायल हो गए।

सूचना मिलते ही लाखनमाजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, शाहपुर स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर जा रही थी।

लाखनमाजरा बाईपास पर कट से अचानक जेड ग्लोबल स्कूल भगवतीपुर की बस निकली, जिससे दोनों बसों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बस पलट गई, जबकि दूसरी बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के समय दोनों बसों में बच्चे सवार थे। इस दुर्घटना में 6-7 बच्चों को चोटें आई हैं, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बसों के चालकों को भी चोटें आई हैं।

सभी घायलों को तत्काल रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। लाखनमाजरा थाना एसएचओ समरजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सीएचसी के पास दो स्कूल बसों की टक्कर हुई, जिसमें एक बस पलट गई। उन्होंने पुष्टि की कि 6-7 बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।