हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बड़ी, घरेलू एयर ट्रैफिक में हुआ 23 फीसदी तक का इजाफा, जाने डिटेल

हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बड़ी, घरेलू एयर ट्रैफिक में हुआ 23 फीसदी तक का इजाफा, जाने डिटेल

Domestic Air Traffic in August 2023

Domestic Air Traffic in August 2023

नई दिल्ली: Domestic Air Traffic in August 2023: हर गुजरते महीने के साथ घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के आज आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इस साल अगस्त में घरेलू हवाई यात्री यातायात 22.81 प्रतिशत बढ़ा।

डीजीसीए ने बताया कि यात्रियों की संख्या इस साल अगस्त में बढ़कर 1.24 करोड़ हो गई है जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1.01 करोड़ था।

किस एयरलाइन ने कितने यात्रियों ने की यात्रा?

डीजीसीए ने कहा कि बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो से सबसे ज्यादा यात्रियों ने यात्रा किया। आंकड़ो के मुताबिक अगस्त में 78.67 लाख यात्रियों को इंडिगो ने उनके मंजिल तक पहुंचाया। यह संख्या कुल घरेलू यात्री मात्रा का 63.3 प्रतिशत हिस्सा है।

टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने 12.12 लाख यात्री और टाटा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) ने अगस्त के दौरान 9.78 लाख यात्रियों को पहुंचाया।

अगस्त में एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत थी जबकि AIX कनेक्ट की 7.1 प्रतिशत थी। आपको बता दें कि पिछले महीने में ही एयर इंडिया ने अपना नया लोगो और नए पोशाक को लॉन्च किया था। नई रीब्रांडेड एयर इंडिया के प्लेन दिसंबर से दिखना शुरू होंगे।

विस्तारा एयरलाइन, जिसमें टाटा संस की 51 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, ने 9.8 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ 12.17 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

डीजीसीए ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अगर एयर इंडिया, विस्तारा और एयर एशिया को मिला दें तो इन तीनों ने पिछले महीने कुल मिलाकर 33.07 लाख यात्रियों को यात्रा कराई।

ऑन टाइम परफॉर्मेंस में इंडिगो ने किया टॉप

विस्तारा ने पिछले महीने के दौरान सभी घरेलू एयरलाइनों के बीच सबसे अधिक लोड फैक्टर 91.3 प्रतिशत दर्ज किया।

पिछले महीने के दौरान चार प्रमुख हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से आने और जाने वाली अपनी 89 प्रतिशत उड़ानों के साथ इंडिगो का ऑन टाइम परफॉर्मेंस सबसे अधिक रहा।

यह पढ़ें:

यहां जानिए कि भारत में iPhone सबसे महंगा क्यों बिकते है और क्या है इसका मुख्य कारण?

केंद्रीय कैबिनेट ने सुवेन फार्मास्युटिकल्स में 9589 करोड़ रुपये के FDI को दी मंजूरी, नई नौकरियों के बनेंगे मौके

चीन ने iPhone 15 पर भी लगाया बैन, सरकारी कर्मचारी नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल