लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी, उनकेपरिवार बालाजी का दर्शन किया ।
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी, उनकेपरिवार बालाजी का दर्शन किया ।

Lalu Family Visited Tirupati Balaji

Lalu Family Visited Tirupati Balaji

( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

तिरूपति :: (आंध्र प्रदेश): Lalu Family Visited Tirupati Balaji: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

यादव परिवार ने सुप्रभातम सेवा में भाग लिया, जो भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में की जाने वाली पहली भोर सेवा थी। "हम भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेने के लिए अपने परिवार, मेरी मां, पिता, मेरी पत्नी, भाई, मेरी पत्नी और मेरी बेटी कात्यायनी के साथ यहां आए थे।  मेरी बेटी का मुंडन समारोह था। हमने सभी की भलाई   के लिए प्रार्थना की ताकि हमारा देश आगे बढ़ता है और हर कोई समृद्ध होता है," बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बात कही।

ट्विटर में तेजस्वी ने कहा कि

आज सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत स्थित उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण एवं भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना की। आज शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ।

सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करने वाले पौराणिक ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा ज्ञानार्जन, शुभता, दिव्य हस्तक्षेप, आध्यात्मिक सांत्वना, आत्म- साक्षात्कार, ध्यान और परमात्मा से जुड़ने का जरिया, व्यक्तिगत व सामुदायिक विकास तथा मानव जीवन के मूल उद्देश्य की गहराई को समझने की चाह रखने वालों के लिए एक मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य करती है।

यह पढ़ें:

तेलंगाना सरकार ने टीएसआरटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शुरू की

वाययसआर पार्टी 4.30 लाख बोगस वोट मामले में जांच चाहता है।

वीआईटी ने रक्तदान शिविर का संपन्न हुआ