सूरजमुखी पर एमएसपी की मांग माने खट्टर सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

सूरजमुखी पर एमएसपी की मांग माने खट्टर सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

Demand of MSP

Demand of MSP

भावांतर भरपाई योजना से किसानों को कोई फायदा नहीं: डॉ. सुशील गुप्ता

किसानों को डराने की बजाय बातचीत करे खट्टर सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

किसानों के साथ खड़ी है आम आदमी पार्टी : डॉ. सुशील गुप्ता

चंडीगढ़, 12 जून: Demand of MSP: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि खट्टर सरकार किसानों को डराने की बजाय, बातचीत का रास्ता अपनाए। उन्होंने कहा कि किसान अपने खून पसीने से पैदा की गई फसल का एमएसपी मांग रहे हैं, लेकिन भाजपा जेजेपी सरकार किसानों पर दबाव बनाने के लिए बैरिकेड, कमांडो और भारी पुलिस बल की तैनाती कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसान अपनी खून पसीने की मेहनत से तैयार फसल का एमएसपी मांग रहे हैं, पर सूरजमुखी न खरीद कर किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। भावांतर योजना किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर खरीद न होने से किसानों को प्रति क्विंटल दो हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसकी भरपाई सरकार भावांतर योजना से करने का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर खरीद ना कर किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा रही है।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा की खट्टर सरकार किसानों की मांगों को मानने का काम करे। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सूरजमुखी की खरीद न होने से किसानों को 60 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। इसकी भरपाई भावांतर योजना से नहीं हो रही है।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों किसानों को एमएसपी रेट पर बेचने की बजाय 3500 से 3800 तक के भाव पर फसल बेचनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को एमएसपी नहीं मिलेगा तो किसान सूरजमुखी को उगाने को लेकर प्रोत्साहित होंगे। हैफेड जैसी सरकारी एजेंसियां भी प्राइवेट रेट पर खरीद कर भावांतर के तहत एक हजार रुपए का बोनस देने का काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जरूरतमंद वर्ग के साथ खट्टर सरकार ने ने धोखा करने का काम किया है। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है। एमएसपी किसानों का हक है। सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर सरकार किसानों को राहत पहुंचाने का काम करे।

यह पढ़ें:

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; देखें किस IAS और HCS अधिकारी को क्या चार्ज? पूरी लिस्ट ये रही

शराब का 'चमत्कार'; टल्ली होने के बाद कार की मलकियत भूल गया शख्स, अजनबी के साथ पी, उसने कहा- उतर जा तो उतरकर ऑटो-मेट्रो से पहुंचा घर

हरियाणा में किसानों का आक्रोश, VIDEO; नेशनल हाईवे जाम, सड़क पर लेटे, जरा हुजूम देखिए