AstraZeneca Vaccine- 'कोविशील्ड' बनाने वाली फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका का बड़ा फैसला; दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस ली

'कोविशील्ड' बनाने वाली फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका का बड़ा फैसला; दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस ली, मैन्युफैक्चरिंग-सप्लाई बंद

AstraZeneca Withdraws Corona Vaccine All Over The World News Update

AstraZeneca Withdraws Corona Vaccine All Over The World News Update

AstraZeneca Corona Vaccine: पिछले दिनों ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने 'कोविशील्ड' कोरोना वैक्सीन को लेकर होने वाले खतरनाक गंभीर साइड इफेक्ट्स के कबूलनामे से भारत समेत दुनियाभर में हलचल पैदा कर दी थी। वहीं अब कंपनी अपने एक फैसले को लेकर फिर सुर्खियों में है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेने का फैसला किया है। दुनियाभर की बाज़ारों से एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को हटाया जा रहा है और खरीद-बिक्री बंद की जा रही है। वहीं कंपनी ने वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी है। अब कंपनी न वैक्सीन का निर्माण करेगी और न ही बेचेगी।

साइड इफेक्ट्स की वजह से यह फैसला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोरोना वैक्सीन के गंभीर साइड इफेक्ट्स को लेकर यह फैसला नहीं किया है। मतलब, वैक्सीन को बंद करने का फैसला साइड इफेक्ट्स की वजह से नहीं लिया गया है।

कंपनी का कहना है कि, वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बाजारों से हटाया जा रहा है। क्योंकि अब बाजार में कई सारी दूसरी एडवांस्ड वैक्सीन मौजूद हैं, जो वायरस के अलग-अलग वैरिएंट से लड़ सकती हैं।

इसलिए ऐस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन को वापस लेने की पहल की है और वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई बंद कर दी गई है। एस्ट्राजेनेका ने बताया है कि 5 मार्च, 2024 को वैक्सीन वापस लेने का आवेदन किया गया था। यह 7 मई से लागू हो गया. अब वैक्सीन का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

एस्ट्राजेनेका के फॉर्मूले से भारत में 'कोविशील्ड' बनी

बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान एस्ट्राजेनेका ने इस वैक्सीन के फॉर्मूले को यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर तैयार किया था। वहीं बाद में भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन अदार पूनावाला के सीरम इंस्टिट्यूट ने किया था.

इसी वैक्सीन को भारत में हम कोविशील्ड के नाम से जानते हैं। एस्ट्राजेनेका की यह वैक्सीन दुनिया में कोविशील्ड के साथ-साथ वैक्सजेवरिया नाम से भी जानी गई। भारत में 80% लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई गई है। भारत में उत्पादन के बाद भारत समेत दुनियाभर के और लोगों को भी कोविशील्ड वैक्सीन सप्लाई की गई।

वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट्स पर पूरी खबर