Kedarnath UCADA Officer Death: केदारनाथ धाम में अफसर की दर्दनाक मौत, हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराया सिर

केदारनाथ धाम में दिल दहलाने वाली घटना; हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराया अफसर का सिर, दर्दनाक मौत

Kedarnath Shocking Incident UCADA Officer Death

Kedarnath Shocking Incident UCADA Officer Death

Kedarnath Shocking Incident UCADA Officer Death: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अफसर का सिर हेलीकॉप्टर के पंखे से टकरा गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अफसर उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) का जीएम फाइनांस कंट्रोलर बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि, अफसर की मौत की वजह उसकी लापरवाही रही। कहा जा रहा है कि, अफसर सेल्फी लेने चला था और इसी बीच वह हेलीकॉप्टर के पैने पंखे की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, अफसर के पंखे की चपेट में आने का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फ़िलहाल, केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले इस प्रकार की घटना ने धाम में सनसनी फैला दी है।

 Kedarnath Shocking Incident UCADA Officer Death
Kedarnath Shocking Incident UCADA Officer Death

निरीक्षण के दौरान मौत

बताते हैं कि, अफसर की मौत उस वक्त हुई जब वह निरीक्षण के लिए निकला हुआ था। अफसर के साथ घटना केदारनाथ धाम के हेलीपैड पर ही हुई। हेलीपैड पर ही हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराने के बाद अफसर खून से लथपथ नीचे गिर गया। इधर अन्य अफसर और लोग जब तक अफसर को उठाते और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते। तब तक अफसर की मौत हो चुकी थी।

25 अप्रैल से खुल रहे केदारनाथ के कपाट

केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 25 अप्रैल से खुल रहे हैं और इसी के साथ लोगों की केदारनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम में तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर अलर्ट जारी भी जारी किया है। दरअसल, केदारनाथ धाम में मौसम खराब है और तेज बर्फबारी हो रही है। जहां ऐसे में केदारनाथ आने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि वे सावधान रहें और मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर यात्रा शुरू करें। केदारनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है।

यह भी पढ़ें- भीषण आग लगी और फिर भी दौड़ती रही ट्रेन, VIDEO; यात्रियों में अफरा-तफरा मची, ऐसे बचाई जान, दो कोच खाक