कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन; लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए, मुठभेड़ में भीषण गोलीबारी, जंगल में छिपे घूम रहे थे, 2 की पहचान

Kashmir Three Lashkar Terrorists Killed in Encounter With Indian Army
Kashmir Terrorists Killed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया तो वहीं अब भारतीय सेना ने कश्मीर में एक बड़ा ऑपरेशन किया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आज 3 आतंकवादी मारे गए हैं। ये तीनों आतंकवादी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे और जम्मू-कश्मीर में कई हत्याओं को अंजाम देने में शामिल रहे। तीन में 2 आतंकियों की पहचान हो गई है।
जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए एक आतंकी की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है। यह आतंकी 2023 में लश्कर-ए-तैयबा (LeT/TRF) में शामिल हुआ था। वहीं यह साल 2024 में डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें 2 जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। इसके अलावा यह हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल रहा। इस पर बेहिबाग, कुलगाम में टीए कर्मियों की हत्या में शामिल होने का भी संदेह रहा है।
वहीं मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई है। यह साल 2024 में लश्कर-ए-तैयबा (LeT/TRF) में शामिल हुआ था। यह वाची, शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था। इसके अलावा यह संगठन के साथ मिलकर लगातार घाटी में हत्याओं की योजना बना रहा था। वहीं तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। तीनों आतंकियों के पास हथियार बरामद किए गए हैं।
जंगल में छिपे थे, मुठभेड़ में भीषण गोलीबारी
बताया जाता है कि, विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना को पता चला था कि, शोपियां जिले के केल्लर वन क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि हो रही है। जिसके बाद सेना ने और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ व्यापक घेराबंदी करके संयुक्त सर्च अभियान चलाया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई। जहां गोलीबारी के दौरान लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए।
मारे गए आतंकियों की तस्वीर सामने आई
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की एक तस्वीर भी सामने आई है। यह तस्वीर पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को एक संदेश है। इस तस्वीर में आज आतंकी उसी तरह गोलियों से भुने जमीन पर पड़े हुए हैं। जैसे पहलगाम हमले के बाद हमारे निर्दोष पर्यटक खून से लथपथ पड़े थे। सामने आई मारे गए आतंकियों की तस्वीर बेहद विचलित करने वाली है। हमारी सेना ने उनका इस कदर हुलिया बिगाड़ा है कि इन्हें अच्छी से जन्नत दी गई है।
PM मोदी का आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश, बोले- भारत में खून बहा तो 'महाविनाश' होगा