करन माहरा ने चार धाम यात्रा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, कहा- कोरोना से यात्रियों की सुरक्षा की नहीं है कोई व्‍यवस्‍था

करन माहरा ने चार धाम यात्रा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, कहा- कोरोना से यात्रियों की सुरक्षा की नहीं है कोई व्‍यवस्‍था

करन माहरा ने चार धाम यात्रा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

करन माहरा ने चार धाम यात्रा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, कहा- कोरोना से यात्रियों की सुरक्षा की नहीं ह

देहरादून। गढ़वाल दौरे पर जाने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने चार धाम यात्रा की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन धामों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था नहीं की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि चार धाम यात्रा प्रारंभ हो रही है। सरकार ने यात्रा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए व्यवस्था नहीं बनाई। यात्रा मार्गों के लिए सरकार ने ट्रैफिक प्लान नहीं बनाया। यात्रा के प्रमुख पड़ाव स्थल ऋषिकेश में ही ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। आगे और भी परेशानी से यात्रियों को जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चार धाम पहुंचने वाले यात्रियों के सैनिटाइजेशन, सुरक्षित शारीरिक दूरी के साथ दर्शन की व्यवस्था के लिए सरकार ने तैयारी तक नहीं की है।