Kaithal court's unique decision: कैथल कोर्ट का अनोखा फैसला: मर्डर केस में गवाही न देने वाले SHO को एक घंटे लॉकअप में भेजा

कैथल कोर्ट का अनोखा फैसला: मर्डर केस में गवाही न देने वाले SHO को एक घंटे लॉकअप में भेजा

Arrest

Kaithal court's unique decision:

Kaithal court's unique decision:  हरियाणा के कैथल में एक अनूठा मामला सामने आया है। एडिशनल सेशन जज मोहित अग्रवाल की कोर्ट ने एक मर्डर केस में गवाही न देने वाले SHO को एक घंटे के लिए लॉकअप में भेज दिया। 

वर्तमान में सिरसा के बड़ागुढ़ा थाने में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार बार-बार नोटिस के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। कोर्ट ने जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किए। जब वे फिर भी नहीं आए, तो कोर्ट ने कैथल के SP को उनकी सैलरी अटैच करने और गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया।

गुरुवार को जब SHO कोर्ट पहुंचे, तब वहां दूसरे केस की सुनवाई चल रही थी। कोर्ट ने साढ़े 10 बजे उन्हें हिरासत में लेकर लॉकअप में रखा। साढ़े 11 बजे उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया गया। गवाही दर्ज करने के बाद रिहा कर दिया गया।

मामला 2021 का है, जब कैथल के सीवन थाना क्षेत्र के गांव ककहेड़ी में कंबाइन हार्वेस्टर मालिक मनीष (25) की हत्या हुई थी। मनीष गेहूं की कटाई के दौरान खेत के कोठे में सो रहा था। वहीं तेज धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। इस केस की जांच इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सौंपी गई थी। चार साल से वे इस मामले के जांच अधिकारी हैं और वर्तमान में केस की सुनवाई कैथल कोर्ट में चल रही है।