JP Nadda in Hoshiarpur: पंजाब में गरजे जेपी नड्डा, राहुल गांधी पर बोले- दादी ने इमरजेंसी लगाई और बात करते हैं लोकतंत्र की
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

तुम बचाओगे लोकतंत्र को, जिसकी... पंजाब में गरज उठे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, राहुल गांधी पर क्या बोल गए? VIDEO देखें

JP Nadda Addresses Public Meeting in Hoshiarpur

JP Nadda Addresses Public Meeting in Hoshiarpur: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को पंजाब के होशियारपुर पहुंचे। नड्डा ने यहां जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान वह विपक्षी पार्टियों पर जमकर गरजते नजर आए। जेपी नड्डा ने कहा कि, पिछले 70 सालों में आईं सरकारें जो काम नहीं कर पाईं वो काम 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने कर दिए।

नड्डा ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार जमीनी स्तर पर काम करके विकास कर रही है। नड्डा ने इस बीच 2014 के पहले और बाद के भारत की व्याख्या भी की। नड्डा ने कहा कि, 2014 के पहले का भारत नीतिगत निर्णय नहीं ले पाता था लेकिन 2014 के बाद जबसे मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार आई तबसे भारत के काम करने का तरीका भी बदल गया और वह आगे बढ़कर विकास की ओर अग्रसर हो गया। आज भारत परिवारवाद और वंशवाद से निकलकर विकासवाद की ओर बढ़ता जा रहा है। नड्डा ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां और महिलाओं-गरीबों को लेकर चलाई जा रहीं योजनाएं जमकर गिनाईं।

मोदी जी विदेशों में भारत की छवि बना रहे, राहुल बिगाड़ रहे

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, बड़े दुःख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि जहां एक तरफ पीएम मोदी विदेशों में भारत की छवि को निखारने का काम कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भारत का छवि बिगाड़ने की ओर अग्रसर हैं। नड्डा ने कहा कि, राहुल को मालूम ही नहीं है कि उनकी दादी ने भारत में इमरजेंसी लगाई थी और ये लंदन में जाकर कह रहे हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है। इसे बचाओ।

नड्डा ने कहा कि, वे बचाएंगे कि जिन्होंने हमारे ऊपर 200 साल राज किया और तुम बचाओगे जिसकी दादी ने इमरजेंसी लगा दी। नड्डा ने कहा कि, राहुल गांधी के शब्दों को कोर्ट भी नकारता है। वह भारत की संस्कृति का मजाक उड़ाते हैं। लेकिन फिर भी भारत की जनता उन्हें सुनती और सहन करती है। क्या यह काफी नहीं है कि भारत में लोकतंत्र है।