जेजेपी ने की इनेलो की कड़ी आलोचना, झूठी ज्वाइनिंग को लेकर बोला हमला

JJP

JJP strongly criticized INLD: जननायक जनता पार्टी ने झूठी ज्वाइनिंग करवाने के लिए इनेलो की कड़ी आलोचना की है। दरअसल बीते दिनों इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी ने जेजेपी की सोनीपत से पूर्व महिला जिला अध्यक्ष सरोज बेनीवाल को इनेलो में शामिल करवाने का झूठा प्रचार किया था। खुद सरोज बेनीवाल ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि वे जेजेपी में थी और जेजेपी में ही रहेंगी।

उन्होंने कहा कि इनेलो ने उन पर सामाजिक दबाव बनाने की जरूर कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने जेजेपी नहीं छोड़ी है। सरोज बेनीवाल ने कहा कि वे मजबूती के साथ जेजेपी के साथ खड़ी है और निरंतर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करके महिलाओं को जेजेपी से जोड़ रही हैं। 

वहीं जेजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष रजनी मलिक ने कहा कि झूठ को बड़ा प्रोजेक्ट करके दिखाना इनेलो की पुरानी आदत है और इससे हमारे मजबूत कार्यकर्ता पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि इनेलो नेताओं को जनता को भ्रमित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि पब्लिक समझदार है। रजनी मलिक ने कहा कि जेजेपी में महिलाओं की हिस्सेदारी को सदा प्रमुखता मिली है और अब आगे भी संगठन नवनिर्माण में महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदार पर जेजेपी फोकस कर रही है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को जेजेपी से जोड़ने के लिए वे खुद और जेजेपी महिला प्रभारी किरण पूनिया निरंतर फील्ड में एक्टिव है। रजनी मलिक ने कहा कि सभी 22 जिलों में महिलाओं के साथ बैठकें जारी है। इसी कड़ी में 18 अगस्त को रेवाड़ी और 19 अगस्त को रोहतक में जेजेपी महिला विंग कार्यक्रम करेगी। इससे पहले भिवानी और महेंद्रगढ़ में महिला कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ जिला पदाधिकारियों के साथ बैठकें की गई।