पत्रकारों पर दर्ज हुए केस और गिरफ्तारी के विरोध में आई JJP, दिग्विजय चौटाला ने दिया बयान
- By Gaurav --
- Saturday, 23 Aug, 2025
.png)
JJP came out in protest against the cases filed against journalists and their arrests
JJP came out for journalists: जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रजातांत्रिक प्रणाली में देश के चौथे स्तंभ मीडिया को खत्म करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सारी हदे पार करके आपातकाल से भी बदतर हालात कर दिए है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए मीडिया को अब सचेत होकर भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने पड़ेगी। हाल के दिनों पर कुछ पत्रकारों पर दर्ज हुए मामलों के विषय में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी।
दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि नायब सिंह सैनी कमजोर, डमी और रिमोट कंट्रोल वाले मुख्यमंत्री हैं और ऐसा मुख्यमंत्री हरियाणा को सही दिशा नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि सीएम में फैसले लेने की शक्ति नहीं है, इसलिए आज प्रदेश की कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है।
शुक्रवार को रेवाड़ी में जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान के तहत युवाओं से रूबरू होते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल है। उन्होंने कहा कि नई पक्की नौकरी देना तो दूर, सरकार अपने किए वादे से भी पीछे हट रही है।
दिग्विजय ने कहा कि आज एचकेआरएन के कर्मचारियों को निकाला जा रहा है और विभिन्न विभागों के कर्मचारी रोजाना अपनी मांगों को लेकर हड़ताल व धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है। दिग्विजय ने भाजपा सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बिना रोजगार की गारंटी के कैसे युवाओं का भविष्य बेहतर हो सकता है ?
उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार की चिंता नहीं है इसलिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।