Jind University professors accused of sexual harassment: जींद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों पर यौन उत्पीड़न का आरोप: छात्राओं से वॉट्सऐप पर अश्लील चैट, 3 सस्पेंड
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

जींद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों पर यौन उत्पीड़न का आरोप: छात्राओं से वॉट्सऐप पर अश्लील चैट, 3 सस्पेंड

dfghj

Jind University professors accused of sexual harassment:

Jind University professors accused of sexual harassment: हरियाणा के जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। एक छात्रा ने वॉट्सऐप चैट के माध्यम से इस मामले का खुलासा किया, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है।

आरोप है कि प्रोफेसर छात्राओं पर दबाव बनाकर वॉट्सऐप पर अश्लील बातें करते थे। चैट में छात्राओं की सुंदरता और कपड़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। उनसे 'क्या तुम कुंवारी हो?' जैसे अनुचित प्रश्न भी पूछे गए।

इन आरोपों के सामने आने के बाद विभाग के तीन प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने मामले की आंतरिक जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है और जांच के आदेश दिए हैं।

कुलपति रामपाल सैनी ने स्पष्ट किया है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषी प्रोफेसरों को न केवल इस विश्वविद्यालय में, बल्कि पूरे देश में कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी। उन्होंने इस कृत्य को शिक्षक समाज के लिए शर्मनाक बताया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मामले में एक छात्रा ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी शिकायत भेजी है। छात्रों की ओर से दी गई शिकायत में साफ तौर पर लिखा है कि तीन प्रोफेसर लड़कियों से गलत तरीके से बात करते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेता रोहन सैनी ने बताया कि 27 नवंबर को अंग्रेजी विभाग की 50 से अधिक छात्राएं कुलपति से मिली थीं, जिसके बाद तीनों प्रोफेसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि प्रोफेसरों ने लेक्चर के दौरान और क्लास के बाहर अशोभनीय और अश्लील टिप्पणियां कीं। छात्राओं से बार-बार अनुचित व्यक्तिगत प्रश्न पूछे गए और मना करने पर एक प्रोफेसर ने कार्रवाई की धमकी दी। वहीं, दूसरे प्रोफेसर पर रात 11 बजे वॉट्सऐप वीडियो कॉल करने का आरोप है, जबकि तीसरे प्रोफेसर पर एससी, बीसी और ओबीसी समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप लगे हैं।