JCB trampled the Farmer: किसान काे रौंदते चली गई अवैध खनन कर रही जेसीबी, जिम्मेदार करने में लगे लीपापोती

JCB trampled the Farmer: किसान काे रौंदते चली गई अवैध खनन कर रही जेसीबी, जिम्मेदार करने में लगे लीपापोती

JCB trampled the Farmer

JCB trampled the Farmer: किसान काे रौंदते चली गई अवैध खनन कर रही जेसीबी, जिम्मेदार करने में लगे लीपा

JCB trampled the Farmer: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन में लगी जेसीबी ने एक किसान को रौंद दिया। जब किसान खेत में घुसे जानवरों को भगा रहा था। पुलिस मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्रीय लोगों ने अवैध खनन में पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया है। उधर, मृतक के बेटे विवेक का आरोप है कि दुर्घटना करने वाली जेसीबी अवैध खनन से जुड़ी है।

एसडीएम के छापेमारी की सूचना पर चालक कुलदीप ने भागने के चक्कर में पिता को रौंद दिया। अब SDM बीकेटी गोविंद मौर्य को हटा दिया गया है। उनका ट्रांसफर अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) लखनऊ कर दिया गया है।

SDM के छापे की सूचना पर JCB लेकर भागा था चालक

गुडंबा के कपासी गांव निवासी छत्रपाल (55) गुरुवार अवध हास्पिटल के पीछे स्थित रात खेत की रखवाली कर रहे थे। बेटे विवेक रावत के मुताबिक पिता रात में खेत के पास घूम रहे जानवरों को भगा रहे थे। उसी वक्त एक जेसीबी ने उनको रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको कुर्सी रोड स्थित सेंट मैरी अस्पताल ले जाया गया। जहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

SDM के पास के ही इलाके में कर रहे थे छापेमारी

क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक खनन माफिया का इलाके में सिंडिकेट चल रहा है। प्रशासन की टीम आते ही एक दूसरे को सूचना दे देते है। जिसके बाद सभी वाहनों की लाइट बंद करके भाग जाते हैं या खेत में वाहन खड़ा कर देते हैं। गुरुवार रात को भी यही हुआ।

एसडीएम बीकेटी गोविंद मौर्य सरोरा व खटिया में छापेमारी करने गए थे। उसकी सूचना के बाद जेसीबी चालक ने भागने के चक्कर में छत्रपाल पर जेसीबी चढ़ा दी।

क्षेत्र में हैं कई भट्ठे, ईंट के लिए क्षेत्र में होता है अवैध खनन

बीकेटी एसडीएम गोविंद मौर्य के मुताबिक क्षेत्र में ईंट भट्ठे होने से मिट्टी के अवैध खनन की कई शिकायतें आती हैं। गुरुवार रात को भी टीम छापेमारी कर रही थी। जानकारी में आया है कि इसी दौरान गुडंबा में अवैध खनन से जुड़ी जेसीबी से एक हादसा हो गया। पीड़ित पक्ष को प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई भी होगी।

अवैध खनन की होगी जांच, आरोपी की तलाश

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि बेटे की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध खनन के बिंदु पर जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।