Jammu Train Accident News: जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया

 Jammu Train Accident Derailed Due To Landslide Stones on Track

Jammu Train Accident Derailed Due To Landslide Stones on Track

Jammu Train Accident: जम्मू में आज रेल हादसा हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दरअसल, वीरवार सुबह जम्मू के कठुआ जिले के लखनपुर इलाके में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के इंजन समेत 2 डिब्बे डिरेल हुए। इस हादसे में मालगाड़ी के लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट दोनों सुरक्षित रहे। इधर हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और टीम समेत मौके पर पहुंचे और राहत-बहाली का कार्य शुरू किया गया।

लैंडस्लाइड होने के चलते मालगाड़ी डिरेल

मालगाड़ी के साथ यह हादसा लैंडस्लाइड होने के चलते हुआ। लैंडस्लाइड के बाद अचानक पत्थरों के साथ मलबा ट्रैक पर आने से मालगाड़ी बेपटरी हो गई। रेलवे के एक कर्मी ने बताया कि लगातार बारिश के चलते ऊपर पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने पर पत्थरों के साथ मलबा ट्रैक पर आ गया। जिसके चलते ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल हो गए। रेलवे की टीम ट्रैक से मलबे और डिरेल डिब्बों को हटाने में लगी है। जल्दी ही ट्रैक ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो सकेगा। ये ट्रेन जम्मू से पंजाब जा रही थी।

रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त

लैंडस्लाइड के चलते और मालगाड़ी डिरेल होने से रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। पटरी भी टूट गई है और उसमें लंबा गैप आया है। बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक पर पड़े हैं। जिन्हें हटाने में समय लग रहा है। मसलन, ट्रैक को फिर से बहाल करने और ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन में समय लग सकता है। हालांकि, रेलवे की मैकेनिकल और अन्य टीमें तेजी से ट्रैक बहाली का काम करने में लगी हुईं हैं। हादसे के चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ रहा है। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।