सपा की सरकार बनी तो आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार : अखिलेश
BREAKING
मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान; लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, कोच्चि से यात्रियों को लेकर आ रहा था, बॉडी पार्ट्स को नुकसान हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक कुमार रॉय DG जेल बनाए गए, 1 ही महीने के अंदर दूसरी बार ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें राहुल गांधी ने मीडिया से कहा- सदन में मुझे बोलने नहीं देते; संसद सत्र के पहले दिन ही हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा; अब दिल्ली में पत्नी का खौफनाक कांड, प्रेमी के साथ रहने की चाह में की हत्या बरेली में कार सवारों की दबंगई... होमगार्ड बोनट पर लटका, चालक 5 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा गाड़ी

सपा की सरकार बनी तो आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार : अखिलेश

सपा की सरकार बनी तो आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार : अखिलेश

सपा की सरकार बनी तो आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार : अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अपने घोषणापत्र की एक और बात मीडिया से साझा की. अखिलेश यादव ने 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ सभी प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो हम 22 लाख युवाओं को आईटी सेक्टर में ही रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर हमने जनता को बड़ा लाभ देने वाले फैसलों के क्रम में इसे बढ़ा दिया है. हमने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली के साथ-साथ 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। अब हमने सरकार आने पर 22 लाख युवाओं को आईटी सेक्टर में रोजगार देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर छात्रों को लैपटॉप मिलेगा. आज भी हर गांव में एसपी के लैपटॉप नजर आते हैं. हमारे लैपटॉप का इस्तेमाल रोजगार के लिए भी हो रहा है।

पूर्व सांसद और उनकी पत्नी सपा में शामिल, पत्नी को टिकट

बरेली से कांग्रेस सांसद और मंत्री प्रवीण सिंह आरोन अपनी पत्नी पूर्व मेयर सुप्रिया आरोन के साथ शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। प्रवीण सिंह आरोन बरेली से सांसद और मंत्री भी रह चुके हैं। उनके साथ बरेली की पूर्व मेयर उनकी पत्नी सुप्रिया एरोन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं. समाजवादी पार्टी ने बरेली से सुप्रिया अरोन को भी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. वह बरेली शहर से चुनाव लड़ेंगी। सपा ने राजेश अग्रवाल का टिकट काटकर सुप्रिया अरोन को बरेली से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सपा में शामिल हुई रीता सिंह को हरदोई के संडीला से उम्मीदवार घोषित किया है। रीता सिंह पूर्व विधायक स्वर्गीय महावीर सिंह की पत्नी हैं।