IT cells of both the major parties are leaving no stone unturned in preparing slogans

दोनों प्रमुख पार्टियों के आईटी सैल नारे तैयार करने में नहीं छोड़ रहे कोई कोर कसर: कांग्रेस-भाजपा के नारे, वोटरों को लग रहे न्यारे

IT cells of both the major parties are leaving no stone unturned in preparing slogans

IT cells of both the major parties are leaving no stone unturned in preparing slogans

IT cells of both the major parties are leaving no stone unturned in preparing slogans- चंडीगढ़  (साजन शर्मा)। चंडीगढ़ लोकसभा सीट की फिजाओं में इस वक्त प्रत्याशियों के कई नारे गूंज रहे हैं। दो लाइनों के इन नारों ने चुनावों को और भी रोचक बना दिया है। भाजपा और कांग्रेस-आप गठबंधन के आईटी सैल वन लाइनर और बड़े ही इनोवेटिव स्लोगन लेकर आ रहे हैं।

प्रत्याशियों के समर्थक किसी भी सभा या प्रचार के दौरान पूरा माहौल इन नारों से गुंजायमान कर देते हैं। कांग्रेस-आप गठबंधन के जिन नारों से जनता का ध्यान खींचा जा रहा है उसमें अबकी बारी, मनीष तिवारी पूरे जोरशोर से गुंजाया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के लिये विकास का डबल इंजन, दिल्ली में मोदी, चंडीगढ़ में टंडन भी लोगों के बीच चल रहा है। संजय टंडन के लिये तो प्रोफेशनल सिंगर से भी गीत गवाया गया है ताकि सभा या प्रचार के दौरान लोगों का ध्यान खींचा जा सके। स्लोगन और नारे ऐसे तैयार किये जा रहे हैं ताकि एकदम से जब पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को मिलें तो उनके दिलो दिमाग पर यह नारा छा जाए।

कांग्रेस की ओर से दिये गये नारे

कांग्रेस-आप गठबंधन की रैलियों में जो नारे गूंज रहे हैं उनमें तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो। जीतेगा भई जीतेगा, इस बार मनीष तिवारी जीतेगा। अब की बारी, मनीष तिवारी कुछ महत्वपूर्ण नारे हैं जिन्हें कांग्रेस के आईटी सैल ने तैयार किया है। चंडीगढ़ कांग्रेस का सोशल मीडिया हैंडल करने वाले करणबीर सिंह का कहना है कि आम जन से जुडऩे के लिए ऐसे नारे तैयार करने पड़ते हैं जो एकदम से उनका ध्यान खींचें। ये नारे हमारे कैंपेन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि अबकी बारी, मनीष तिवारी बहुत बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ रहा है। लोग इसे पसंद कर रहे हैं। तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो भी लोगों को स्ट्राइक कर रहा है। जब जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से। तिवारी तेरी सोच पे, पहरा देयांगे ठोक के जैसे नारे रैलियों में गूंज रहे हैं। इसके अलावा मनीष तिवारी की आवाज, चंडीगढ़ का हो विकास। प्रगति की तैयारी, अबकी बारी मनीष तिवारी के नारे भी गुंजायमान हैं। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की का कहना है कि जब लोग ये नारे सुनते हैं तो इन्हें अपने दिमाग में बसाकर घर तक ले जाते हैं। वन लाइन स्लोगन से पूरा कैंपेन चलता है। ये नारे तब भी बैकराउंड में चलते हैं जब प्रचार के दौरान तिवारी लोगों से मिलते व बात करते हैं। तिवारी के लिये एक प्रोफेशनल सिंगर ने गाना भी तैयार किया है जो जल्द चला दिया जाएगा।

टंडन के बेटे के दोस्तों ने भी तैयार किये गाने

संजय टंडन के प्रचार के लिये लंबरगिनी सॉंग की तर्ज पर प्रोफेशनल सिंगर से गाना गवाया गया है।  संजय टंडन के बेटे सारांश टंडन ने बताया कि उनके दोस्तों ने खुद बखुद उनके पिता के कैंपेन के लिये गाने तैयार किये हैं। उसमें से दो रिलीज किये जा चुके हैं। एक अभी पाइपलाइन में है। लोकगीत की तर्ज पर गीत संजय टंडन दे नाल जुड़ो-- बीजेपी नु वोट दे दू--- ते विकास दी डोर फड़ो—पहली जून नु पोलिंग है---टंडन अपना नेता है---चंडीगढ़ का बेटा है। एक अन्य गीत मेरे सपनों के एमपी अब आएंगे--चंडीगढ़ की शान बढ़ाएंगे--चंडीगढ़ का मान बढ़ायेंगे—संजय जी हमारे एमपी जी--।  संजय टंडन के पक्ष में जो नारे तैयार किये गये हैं उनमें सेवा चंडीगढ़ की, जिम्मेदारी संजय की। गारंटी मोदी की। सांसद नहीं, सेवक चुनें। विकास का डबल इंजन, दिल्ली में मोदी, चंडीगढ़ में टंडन जैसे नारों से वोटरों को लुभाया जा रहा है।