हमास से युद्ध के बीच चीन में इजरायली दूतावास के कर्मचारी पर हमला, अस्पताल में भर्ती

हमास से युद्ध के बीच चीन में इजरायली दूतावास के कर्मचारी पर हमला, अस्पताल में भर्ती

Israel China News

Israel China News

Israel China News: चीन में इजराइल दूतावास के एक कर्मचारी पर हमला हुआ है. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना पर फिलहाल चीन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हमले के पीछे का मकसद तत्काल स्पष्ट नहीं है. यह घटना पिछले शनिवार को दक्षिणी इजराइल में हमास की घुसपैठ के बाद हुआ, जहां चीन की प्रतिक्रिया पर इजराइल ने आलोचना की. हमला दूतावास के बाहर हुआ है. इजराइली विदेश मंत्रालय ने बताया कि कर्मचारी का इलाज चल रहा है.

इजराइली कर्मचारी की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति या समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि कर्मचारी की हालत स्थिर है, लेकिन घटना के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी. इजराइली अधिकारी फिलहाल हमले से जुड़े मामलों की जांच कर रहे हैं. घटना के अलावा, इजराइल के विदेश मंत्रालय ने हमास घुसपैठ के संबंध में चीन की टिप्पणियों पर मध्य पूर्व के लिए चीनी दूत झाई जून को “गहरी निराशा” व्यक्त की थी.

इजराइली दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा

इजराइल ने दावा किया कि चीन के बयान हमास हमले की निंदा करने में विफल रहे, जहां हमास लड़ाकों ने दर्जनों इजराइली नागरिकों और विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया.बीजिंग में इज़राइली दूतावास में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं. इजराइली कर्मी पर हमले के बाद दूतावास की सुरक्षा में चीन ने पुलिस बलों को तैनात कर दिया है. इजराइली दूतावास का कर्मचारी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और इलाज चल रहा है.

इजराइल पर हमास के हमले की चीन ने की निंदा

अमेरिका इजराइल का सहयोगी बना हुआ है और अब हथियारों की सप्लाई भी देनी शुरी कर दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल दौरे पर हैं. वह इस दरनियान मिडिल ईस्ट के और भी देशों का दौरा करने वाले हैं. खौसतौर पर इजराइल के करीबी साथियों मिस्र और बहरीन की. इजराइल हमले की चीन से लेकर रूस-यूक्रेन सभी ने निंदा की. चीन ने हमास अटैक को ‘आतंकी हमला’ कर दिया था. हालांकि, इजराइल इसपर नाखुश हुआ और चीनी राजदूत के सामने अपनी निराशा व्यक्त की.

यह पढ़ें:

गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजरायली एयरफोर्स ने की बमबारी, बताया हमास का अड्डा

भारत का एक और दुश्‍मन खल्‍लास; मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ का पाकिस्तान में मर्डर, हमलावरों ने गोलियां मारीं, पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था

CM योगी की ‘सिंधु’ पर की गई टिप्‍पणी से तिलमिलाया पाकिस्‍तान, बताया ‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना’