क्या आप से रुष्ट हैं मां लक्ष्मी? इस मंत्र का जाप करेगा मां लक्ष्मी को प्रसन्न
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

क्या आप से रुष्ट हैं मां लक्ष्मी? इस मंत्र का जाप करेगा मां लक्ष्मी को प्रसन्न, केवल एक मंत्र कर देगा आपको मालामाल

शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन होता है

 

Shukrawar Ke Upay: हर हफ्ते का शुक्रवार मां लक्ष्मी को समर्पित होता है, जैसे हर भगवान का एक दिन निश्चित है वैसे ही शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन होता है, और ऐसा कहा जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना करने से सुख समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है। कई बार लोगों की शिकायत होती है, कि उनके पास पैसे टिकते नहीं, वह लाख मेहनत करते हैं खूब कमाते हैं लेकिन हमेशा उन्हें पैसे की कमी रहती हैं। तो ऐसे में माता लक्ष्मी को समर्पित एक मंत्र का जाप आपको आपके सभी शिकायतों से दूर कर देगा। तो चलिए जानते हैं की माता लक्ष्मी को प्रसन्न कैसे किया जाए।

 

एक मंत्र का जप करेगा मालामाल

 

कहा जाता है कि घर में कमल के फूल पर बैठी हुई मां लक्ष्मी की एक तस्वीर जरूर रखनी चाहिए। उस तस्वीर के सामने हमेशा मां लक्ष्मी को₹1 का सिक्का या फिर अपनी इच्छा से जितना हो सके उतना समर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और कारोबार में खूब बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा बिजनेस में आर्थिक रूप से यदि संपन्निता चाहिए या अपने बिजनेस को बहुत आगे तक ले जाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन  'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः' इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र को कम से कम 11 बार जाप करने से माता लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती हैं।

 

जीवनसाथी और परिवार के लिए करें यह उपाय

यदि कोई व्यक्ति अपने जीवनसाथी की खूब तरक्की चाहता हो उसकी सैलरी में बढ़ोतरी या उसका स्वस्थ की कामना करता हो तो उसे देवी लक्ष्मी के मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा शुक्रवार के दिन 108 बार माला जप करते-करते मंत्र का उच्चारण जरुर करना चाहिए। कई बार लोगों की शिकायत रहती है, कि घर में क्लेश या सुख समृद्धि बरकरार नहीं रहते ऐसे में यदि वह मिट्टी की लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति घर ले आए और एक लकड़ी की चौकी पर उन्हें विराजमान करें इसके साथ ही मूर्ति को दूध से स्नान करा कर वह दूध पूरे घर में छिड़क दें तो ऐसे में माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं।