Iranian Plane Bomb Threat: बम होने की सूचना और ईरानी प्लेन दिल्ली में लैंड करने की जिद पर अड़ा, नहीं गया जयपुर या चंडीगढ़...
BREAKING
चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टरो के तबादले; थानों के SHO बदले गए, इंस्पेक्टर राम दयाल थाना-39 के प्रभारी बने, पूरी लिस्ट यहां देखिए अमरनाथ यात्रा रोकी गई; पहलगाम और बालटाल दोनों रास्तों पर श्रद्धालुओं की जान को खतरा, जानिए फिर कब कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली का ऐलान; चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बहुत बड़ा फैसला, 1.50 करोड़ से ज्यादा परिवारों को लाभ राजनीतिक दमन के बीच केवल वाईएसआरसीपी ही जनता की आवाज़ उठा रही है: वाईएस जगन NHAI कार्यालय चक्कर के बाहर गरजे फोरलेन प्रभावित, फोरलेन निर्माण कंपनी पर फूटा गुस्सा, बोले NHAI के पास नहीं हिल रोड कंस्ट्रक्शन का सही मॉडल

बम की धमकी... जयपुर या चंडीगढ़ जाने को कहा गया लेकिन दिल्ली में ही लैंड करने की जिद कर बैठा ईरानी प्लेन का पायलट, फिर भारतीय वायुसेना ने जो किया...

Iranian Plane Bomb Threat

Iranian Plane Bomb Threat

Iranian Plane Bomb Threat : ईरान की राजधानी तेहरान से चीन के ग्वांगझाऊ को निकला ईरानी प्लेन जब भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था तो उसे बम से उड़ाने की धमकी भरी सूचना मिली| जिसके बाद ईरानी प्लेन के पायलट ने दिल्ली के Air Traffic Control (हवाई यात्रा नियंत्रण) से संपर्क साधा और प्लेन को दिल्ली में लैंड (आपात स्थिति में) कराने की मंजूरी मांगी| लेकिन दिल्ली एटीसी अधिकारियों ने पायलट को जयपुर जाने को कहा| मगर पायलट इसके लिए राजी नहीं हुआ| जिसके बाद उसे चंडीगढ़ जाने का विकल्प दिया गया| पर पायलट चडीगढ़ जाने को भी तैयार नहीं हुआ| पायलट दिल्ली में प्लेन को लैंड कराने की जिद लगातार कर रहा था|

पायलट के जिद पर सवाल, एक्टिव हुई भारतीय वायुसेना

इधर, जब ईरानी प्लेन का पायलट जयपुर या चंडीगढ़ जाने को नहीं माना और दिल्ली उतरने की जिद करता रहा तो इसके बाद कई आशंकाओं को देखते हुए भारतीय वायुसेना एक्टिव हो गई| भारतीय वायुसेना ने अपने सुखोई लड़ाकू विमानों को ईरानी प्लेन के पीछे लगा दिया| बताते हैं कि नियमों के अनुसार, सुखोई लड़ाकू विमानों ने एक सुरक्षित दूरी के साथ ईरानी प्लेन का पीछा किया|

लड़ाकू विमानों ने ईरानी प्लेन को ऐसे कहीं भी उतरने का जरा सा भी मौका नहीं दिया| लड़ाकू विमान ईरानी प्लेन पर कड़ी निगरानी रखने के साथ उसके पीछे तबतक लगे रहे जबतक ईरानी प्लेन ने भारतीय हवाई क्षेत्र सीमा छोड़ नहीं दी| भारतीय वायुसेना ने ईरानी प्लेन को भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर कर चीन के हवाई क्षेत्र में धकेलकर ही सांस में सांस ली| बताते हैं कि, करीब 45 मिनट तक ईरानी प्लेन भारतीय वायुसीमा में रहा|

जोधपुर से सुखोई लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी

बताया जाता है कि, ईरानी प्लेन के पायलट की जिद और बम की धमकी को देखते हुए राजस्थान के जोधपुर से भारतीय वायुसेना एक्टिव हुई| जोधपुर से सुखोई लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। बतादें कि, पायलट की जिद के कारण कई सवाल भी उठ रहे हैं। ईरान के पायलट ने आखिर जयपुर जाने से क्यों मना किया? और फिर उसे दिल्ली के नजदीक चंडीगढ़ जाने का विकल्प दिया गया| इसके लिए भी वह नहीं माना? दिल्ली ही क्यों उतरना चाहता था?