गेम खेलकर ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देने वाला इंटरस्टेट गैंग काबू

गेम खेलकर ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देने वाला इंटरस्टेट गैंग काबू

Panckula Froud Gang Arrested

Panckula Froud Gang Arrested

तीन आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार कर लाया गया
15 सिम, मोबाइल, पैनकार्ड, परिवार पहचान पत्र बरामद
अंबाला के व्यक्ति से ठगे थे 19.40 लाख रुपए

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला। Panckula Froud Gang Arrested: गेम खेल कर ऑनलाइन पैसा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इंटर स्टेट साइबर गिरोह के तीन सदस्यों को स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया। आरोपी सौरभ प्रशांत और जावेद देहरादून में अपने एक दोस्त की पार्टी मनाने के लिए गए थे, जहां साइबर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। एसपी साइबर क्राइम अमित दहिया ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, 15 सिम और कई आधार कार्ड, पैन कार्ड और परिवार पहचान पत्र बरामद हुए हैं। गिरोह के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है, उसका पता लगाने के लिए पुलिस ने आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है ये आरोपी इतने शातिर हैं कि वह मोबाइल सिम कार्ड दस्तावेज ट्रेन में छुपा देते थे और उनके साथी महाराष्ट्र या अन्य जगह से ले लेते थे। दहिया के मुताबिक आरोपी गरीब लोगों को निशाना बना रहे हैं। आरोपी गरीबों के दस्तावेजों पर फर्जी फार्म खोल लेते थे। इसके बाद व्यक्ति को गेम के जरिए इस फार्म से जोड़ लेते थे।

पुलिस को मिली ये शिकायत

अंबाला के रहने वाले अंकुर की शिकायत पर साइबर पुलिस ने केस दर्ज किया था। आरोपियों ने उनको टास्क भेज कर 19.40 लाख की धोखाधड़ी की थी। पहले लालच देकर अंकुर को इन आरोपियों ने पैसे भेजने शुरू किए। अंकुर को लगने लगा उसे फायदा हो रहा है। इसके बाद आरोपियों ने उसे फर्जी कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए 19.40 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। आरोपी ये पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रासफर कर आपस में बांट लेते थे।

यह पढ़ें:

फरीदाबाद में खौफनाक हत्याकांड: दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या

गठबंधन सरकार की नाक तले हो गया 100 करोड़ का घोटाला: कुमारी सैलजा

हरियाणा भाजपा की मीडिया टीम घोषित, देखें किसे कहाँ की मिली ज़िम्मेवारी